प्रकाश आंबेडकर की चेतावनी- 10 अगस्त तक लॉकडाउन खत्म नहीं किया तो शुरु करेंगे आंदोलन

Prakash Ambedkars warning - If not finish lockdown by August 10th, will start the movement
प्रकाश आंबेडकर की चेतावनी- 10 अगस्त तक लॉकडाउन खत्म नहीं किया तो शुरु करेंगे आंदोलन
प्रकाश आंबेडकर की चेतावनी- 10 अगस्त तक लॉकडाउन खत्म नहीं किया तो शुरु करेंगे आंदोलन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के कारण राज्य सरकार ने संक्रमित इलाके को हॉटस्पाट घोषित किया है लेकिन राज्य सरकार द्वारा हॉटस्पाट घोषित इलाकों में इस साल की अपेक्षा पिछले साल यानी 2019 में अधिक लोगों की मौत हुई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ही यह जानकारी दी है। इस लिए राज्य सरकार लॉकडाउन हटाए। इस तरह की मांग करते हुए वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि 10 अगस्त तक लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं हटा तो आंदोलन शुरु किया जाएगा। आंबेडकर ने सवाल किया कि दुकाने खोलने के लिए सम विषम फार्मूला कब खत्म होगा। छोटे दुरानदार, फेरीवालों के सामने भूखमरी की नौबत आ गई है। एसटी कर्मचारियों को दो महिने से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि एसटी कब से सड़कों पर चलनी शुरु होगी। यदि सरकार ने इस सवालों का जवाब नहीं दिया तो आगामी 10 अगस्त के बाद कभी भी सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालाबंदी के चलते लोगों का बुरा हाल है।

आंबेडकर ने कहा कि ऐसा अंदाजा है कि इस महिने 15 दिनों तक बारिश होगी। कृष्णा, गोदावरी, वैनगंगा नदियों के जलाशय 40 से 70 फीसदी भरे हैं। बाढ़ की स्थिति पैदा होने की आशंका है। इस लिए कोरोना-कोरोना करने सी बजाय बाढ़ से निपटने की रणनीति के बारे में सरकार बताए। उन्होंने कहा कि सबकुछ राम भरोसे चल रहा है। लोगों की परेशानियों को लेकर यह सरकार गंभीर नहीं है। आंबेडकर ने कहा कि मुंबई में बेस्ट की बसे बड़ी संख्या में शुरु की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी लोगों के शरीर में एंटीबॉडी तैयार हो चुका है। केवल 5 फीसदी लोगों के लिए 95 प्रतिशत लोगों को परेशानी में डालना सही नहीं है। सरकार बताए कि अब लॉकडाउन की क्या जरुरत है। 

 

Created On :   6 Aug 2020 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story