प्रसाद लाड बोलो - शिवसेना विधायक भास्कर जाधव का सिर फिर गया है, मानसिक इलाज की जरूरत

Prasad Lad Bolo - Shivsena MLA Bhaskar Jadhav has lost his head, needs mental treatment
प्रसाद लाड बोलो - शिवसेना विधायक भास्कर जाधव का सिर फिर गया है, मानसिक इलाज की जरूरत
निशाना प्रसाद लाड बोलो - शिवसेना विधायक भास्कर जाधव का सिर फिर गया है, मानसिक इलाज की जरूरत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के नेता तथा विधायक भास्कर जाधव के दंगा कराने वाले बयान पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधायक प्रसाद लाड ने करारा जवाब दिया है। शनिवार को जाधव ने कहा था कि भाजपा मुंबई मनपा चुनाव जीतने के लिए दंगा करा सकती है। इसके जवाब में रविवार को लाड ने कहा कि जाधव का सिर फिर गया है। उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है। भाजपा को मुंबई मनपा का चुनाव जीतने के लिए दंगा कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा पूरे राज्य के विकास पर ध्यान देने वाली पार्टी है। लाड ने कहा कि जाधव को कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या बोलना चाहिए। वे राकांपा से शिवसेना में शामिल हुए थे। लेकिन साल 2019 में महाविकास आघाड़ी सरकार के समय शिवसेना ने उन्हें मंत्री नहीं बनाया था। बाद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जाधव को अपने गुट में शामिल नहीं किया। वे भाजपा में प्रवेश नहीं कर सके हैं। ऐसे में वे दुविधा की स्थिति में हैं। अब शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जाधव को पार्टी में नेता पद दिया है। इसलिए वे उद्धव को दिखाने के लिए भाजपा पर टिप्पणी कर रहे हैं। इसके पहले जाधव ने रत्नागिरी के गुहागर में कहा था कि भाजपा को मुंबई मनपा चुनाव जीतना है। भाजपा को अच्छी तरह से पता है कि जातीय दंगे कराए बिना मुंबई मनपा का चुनाव नहीं जीता जा सकता। शिवसेना को खत्म करने के लिए भाजपा के पास के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे में भाजपा के पास दंगा कराने का आखिर रास्ता बचा हुआ है। जाधव ने दावा करते हुए कहा था कि भाजपा महाविकास आघाड़ी सरकार के समय भी सुशांत सिंह राजपूत, हनुमान चालीसा, मस्जिद के लाउडस्पीकर, हिजाब जैसे कई अन्य मामले को उठाकर राज्य में दंगा कराने की कोशिश कर चुकी है। 

Created On :   4 Sept 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story