- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रविण दरेकर ने कहा - कंगना की भी...
प्रविण दरेकर ने कहा - कंगना की भी होनी चाहिए जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि यदि अभिनेत्री कंगना रनौत ने ड्रग लेने की बात कही होगी, तो उनकी भी जांच होनी चाहिए। बुधवार को पुणे में दरेकर ने कहा कि कंगना के ड्रग लेने संबंधित वीडियो की सत्यता की पड़ताल की जानी चाहिए। उसमें यदि कंगना ने ड्रग लेने और मादक पदार्थ के सेवन की बात कही होगी, तो उनकी जांच होनी चाहिए। दरेकर ने कहा कि देश में सभी के लिए एक समान न्याय है। कानून सबके लिए एक समान है। कंगना भी इसी देश की नागरिक हैं। दरेकर ने कहा कि ड्रग का सेवन करने वाली बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच के लिए बुलाया है तो किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए। हर बात पर राजनीति करना जरूरी है क्या? दरेकर ने कहा कि बॉलीवुड में आने वाले नए कलाकार ड्रग का सेवन कर रहे होंगे तो यह देश के हित में नहीं है।
Created On :   23 Sept 2020 8:12 PM IST