- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीएमसी का बजट पेश करते हुए अधिकारी...
बीएमसी का बजट पेश करते हुए अधिकारी ने पानी समझ पी लिया सैनिटाईजर, नहीं हुई कोई परेशानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की सबसे रईस महानगर पालिका बीएमसी का बजट पेश करने के दौरान बुधवार को संयुक्त बीएमसी आयुक्त रमेश पवार ने गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया। जैसे ही उन्हें गलती का एहसास हुआ और दूसरे लोगों ने इस ओर ध्यान दिलाया उन्होंने सैनिटाइजर थूक दिया। जिसके चलते उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उनका स्वास्थ्य ठीकठाक है। पवार बीएमसी का शिक्षा का बजट पेश कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पवार ने कहा कि मैने सोचा कि बजट पढ़ना शुरू करने से पहले पानी पी लूं, वहां पानी और सैनिटाइजर दोनों बोतले रखीं थीं मैंने गलती से सैनिटाइजर की बोतल उठा ली और पी लिया। जैसे ही गलती का एहसास हुआ मैंने सैनिटाइजर थूक दिया। इसके बाद पवार ने पानी से मुंह साफ कर लिया। इस घटना के बाद लोगों के टेबल पर रखी गईं सैनिटाइजर की बोतलें हटा दी गईं। बाद में पवार थोड़ी देर के लिए बाहर निकल गए और बाद में फिर आकर कामकाज में शामिल हुए।
बीएमसी के बजट में 16.74 फीसदी का इजाफा
राजस्व में आई 636.73 करोड़ रुपए की कमी
देश की सबसे समृद्धिशाली महानगरपालिका मुंबई मनपा (बीएमसी) के वित्तवर्ष 2021-22 के बजट में 16.74 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस साल बीएमसी का बजट 39038 करोड़ रुपए का है जो पिछले वित्तवर्ष में 33441 करोड़ रुपए का था। बुधवार को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बजट पेश किया जिसमें इस बार हाउस टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। बीएमसी के राजस्व में 636.73 करोड़ रुपए की कमी आई है। कोरोना संकट के मद्देनजर बीएमसी ने अपने स्वास्थ्य बजट में 500 करोड़ का इजाफा किया है और यह अब 4 हजार 760 करोड़ रु कर दिया गया है।
Created On :   3 Feb 2021 6:31 PM IST