- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के...
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया सुसाइड का नाटक, पहुंचा हवालात
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रेल पटरियों पर मरने का नाटक करते हुए वीडियो पोस्ट करना एक 20 वर्षीय युवक को मंहगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद बांद्रा रेलवे पुलिस ने इरफान खान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विलेपार्ले इलाके में रहने वाले खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उसने यह दिखाया है कि दिल टूटने के बाद उसने रेलवे से सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने जो वीडियो पोस्ट की थी, उसमें वह पहले रेल पटरियों पर बैठकर वीडियो बनाता है और आखिर में वह रेल पटरियों के बीच ऐसे नजर आता है जैसे उनकी मौत हो गई हो, खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए आरोपी ने वीडियो एडिट किया था। कई लोगों ने यह वीडियो रेलवे पुलिस को भी टैग किया। पुुलिस ने पाया कि आत्महत्या की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इसके बाद बारीकी से जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी असल में जिंदा है और उसने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह का वीडियो पोस्ट किया है।
कई लोगों ने शिकायत की कि इस तरह के वीडियो से आत्महत्या को बढ़ावा दिया जा रहा है। रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने भी मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के साथ कोरोना संक्रमण से जुड़े आदेशों के उल्लंघन के आरोप में भी एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने दावा किया कि उसने जो पोस्ट किया था वह वीडियों कहानी का सिर्फ एक हिस्सा था। अगले हिस्से में वह दिखाता कि वह अपने माता-पिता के साथ था और खुश था। उसने अपनी करतूत के लिए माफी भी मांगी। पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Created On :   25 July 2021 7:08 PM IST