- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा ...
प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा - पर्यटन स्थलों पर सम्पूर्ण टीकाकरण जरुरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों में विश्वास बढ़ाने की दृष्टि से पर्यटन संबंधी क्षेत्र के सभी व्यक्तियों का बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस पर औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने कहा कि जिले में पर्यटकों को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए 100 प्रतिशत टीकाकरण को पूरा किया जाएगा। बुधवार को प्रधानमंत्री ने कम टीकाकरण वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार और देश के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। बैठक में औरंगाबाद के जिलाधिकारी चव्हाण ने प्रधानमंत्री को बताया कि औरंगाबाद में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने वाले पहले 25 गांवों को विशेष निधि प्रदान की जाएगी। शहरी और ग्रामीण इलाकों में ‘मेरा वार्ड सौ प्रतिशत टीकाकरण वार्ड’ और ‘संतों की भूमि शत प्रतिशत टीकाकरण भूमि’ जैसे अलग-अलग प्रयोग से जल्द ही टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। चव्हाण ने बताया कि राज्य में ‘मिशन कवचकुंडल अभियान’ के जरिए टीकाकरण की गति बढ़ाई गई है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मनोबल बढ़ाने के लिए ‘मन में है विश्वास’ नाम से उपक्रम चलाया गया है। इसके जरिए आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं और सेना की मौजूदगी रहेगी। इस तरह का कार्यक्रम आगे भी व्यापक रूप से चलाया जाएगा।
अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोरोना टीकाकरण के कम कवरेज वाले 40 से ज्यादा जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होने टीकों का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण की दिशा में हमने अच्छी प्रगति हासिल की है। लेकिन एक बिलियन के बाद अगर हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो नया संकट आ सकता है। प्रधानमंत्री ने बैठक में झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय और अन्य राज्यों के अंतर्गत टीकाकरण के कम कवरेज वाले 40 से ज्यादा जिलाधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होने कहा कि अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी, जहां अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है। अब ‘हर घर टीका, घर-घर टीका’ इस जज्बे के साथ हम सबको घर-घर पहुंचना है। मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा, ‘अब तक आप, लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक ले जाने के लिए काम कर रहे थे, अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए। अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है, उन्हें इसकी पहली खुराक देना सुनिश्चित करें, लेकिन दूसरी खुराक देने पर भी उतना ही ध्यान दें’। उन्होने जिलाधिकारियों से कहा कि अब तक के अनुभव को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म रणनीति विकसित करें, स्थानीय स्तर पर कमियों को दूर करके टीकाकरण के संभावित उच्च स्तर को हासिल करें। उन्होने कहा कि इस मामले में आप स्थानीय धर्मगुरूओं से भी मदद ले सकते हैं।
30 नवंबर तक चलेगा ‘हर घर दस्तक’ अभियान
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूर्ण होने के बाद अब संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को नई गति देने के लिए सरकार ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाने जा रही है। डोर-टू-डोर टीकाकरण का यह अभियान ‘टीकाकरण निश्चित सुरक्षा सुनिश्चित’ करेगा”। 3 से 30 नवंबर 2021 तक ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलेगा।
Created On :   3 Nov 2021 8:53 PM IST