- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली के विकास पर खुद...
गड़चिरोली के विकास पर खुद प्रधानमंत्री रखेंगे नजर, 1 अप्रैल से शुभारम्भ
डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने गड़चिरोली जिले को चुना है। अपेक्षित विकास का लक्ष्य पूरा करने के लिए पारंपारिक पद्धति से काम करने के बजाए नया मार्ग अपनाएं। ऐसा करने पर लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। चरणबद्ध कार्यक्रम की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी। देश में एक साथ 101 जिलों में यह विकास कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। जिसमें गड़चिरोली जिले का समावेश है। इस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ध्यान देंगे। अहिर गड़चिरोली में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
खत्म होने की कगार पर है नक्सलवाद
अहिर ने कहा कि नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा भिजवाई गई सीआरपीएफ की विशेष टुकडिय़ों समेत जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोलने से नक्सलवाद बैकफुट पर पहुंच गया है। जवानों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। नक्सल प्रभावित भामरागढ़ तहसील के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अहिर के हाथों आदिवासी महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस समय आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, देश की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवानों को सीमाओं पर तैनात किया जाता है।
सीआरपीएफ व पुलिस के संयुक्त प्रयास सराहनीय
सीआरपीएफ और गड़चिरोली जिला पुलिस के कार्य काबिले तारिफ है। भामरागढ़ तहसील को अतिनक्सल प्रभावित तहसील का दर्जा प्राप्त है। पुलिस जवानों की मदद से फिलहाल क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार गांवों को सड़कों से जोडऩे के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा में लाया जा रहा है। उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण योजना के तहत बड़ी संख्या में समर्पण करने की अपील भी की। कार्यक्रम में तहसील की सैकड़ों आदिवासी महिलाओं को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार के लिये सिलाई मशीनें वितरित की गईं। इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद अशोक नेते, भामरागढ़ तहसीलदार कैलाश अंडिल, प्रकल्प अधिकारी नीरज मोरे समेत सीआरपीएफ के आला-अधिकारी और जिला पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   30 March 2018 2:00 PM IST