सिपाही जेल से बाहर ला रहा था कैदी का खत, पकड़े जाने पर निगल लिया

Prisoner letter was brought out by the soldier, swallowed when caught
सिपाही जेल से बाहर ला रहा था कैदी का खत, पकड़े जाने पर निगल लिया
सिपाही जेल से बाहर ला रहा था कैदी का खत, पकड़े जाने पर निगल लिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल का फांसी यार्ड फिर सुर्खियों में आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल जेल के गेट पर एक सिपाही को एक कैदी की चिट्टी को लेकर जाते हुए पकड़े जाने की चर्चा जोरों पर है। चर्चा यह है कि यह चिट्ठी फांसी यार्ड के एक  कैदी ने लिखकर उस सिपाही को दी थी। सूत्रों के अनुसार, गत दिनों नागपुर के सेंट्रल जेल के फांसी यार्ड में बंद किसी फिरोज नामक कैदी ने कैंटीन इंचार्ज के मार्फत एक चिट्ठी दी। इस चिट्ठी को जेल से बाहर ले जाने की कोशिश की गई। यह कोशिश करने वाले सिपाही की गेट पर तलाशी ली गई तो पोल खुलते ही वह घबरा गया। चर्चा है कि जेल के गेट इंचार्ज को शक हुआ। उस सिपाही से कागज दिखाने की मांग की तो वह घबरा उठा और फाड़ कर निगल गया। चिट्ठी ले जाते हुए ढोके नामक इंचार्ज द्वारा पकड़े जाने की खबर सूत्रों ने दी है।

अहम बातें, जो इस गंभीर प्रकरण में काफी मायने रखती हैं-

  • सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जाने पर सारी पोल खुलकर सामने आ सकती है। 
  • जेल के अधिकारी वानखेड़े का कहना है कि जेल में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। 
  •  जेल के अंदर 13 नंबर की रिपोर्ट में घटना की शिकायत की जानकारी समाविष्ट है। 

नहीं ऐसी कोई घटना नहीं हुई

सेंट्रल जेल के फांसी यार्ड से कैदी द्वारा कागज पर लिखी  चिट्टी को बाहर ले जाते समय सिपाही के पकड़े जाने की घटना से जेल प्रशासन के अधिकारी वानखेडे ने इनकार किया है। उनका कहना है कि इसप्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।

Created On :   19 May 2019 10:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story