पृथ्वीराज चव्हाण बने असम में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष 

Prithviraj Chavan became the chairman of the Congress Screening Committee in Assam
पृथ्वीराज चव्हाण बने असम में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष 
पृथ्वीराज चव्हाण बने असम में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने भी असम चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में पार्टी ने सोमवार को असम के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इसका अध्यक्ष बनाया है। पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस नेतृत्व को चिट्ठी लिखने वाले जी-23 के नेताओं में शामिल रहे हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां बताया कि पृथ्वीराज चव्हाण स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष होंगे तो कमलेश्वर पटेल और दीपिका पांडेय सिंह को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इस कमेटी में असम कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा, विधायक दल के नेता देबब्रत सैकिया, प्रभारी सचिव अनिरूद्ध सिंह, पृथ्वीराज प्रभाकर साठे और विकास उपाध्याय को पदेन सदस्य की जिम्मेदारी मिली है।  यह कमेटी चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार तलाशकर उन्हें मैंदान में उतारेगी। गौरतलब है कि असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं। 

Created On :   1 March 2021 3:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story