पृथ्वीराज कोठारी बने आईबीजेए के अध्यक्ष, मोहित भारतीय ने सौंपा कार्यभार

Prithviraj Kothari becomes chairman of IBJA, Mohit gave charge
पृथ्वीराज कोठारी बने आईबीजेए के अध्यक्ष, मोहित भारतीय ने सौंपा कार्यभार
पृथ्वीराज कोठारी बने आईबीजेए के अध्यक्ष, मोहित भारतीय ने सौंपा कार्यभार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वर्ण उद्योग और सराफा बाजार की सबसे बड़े और पुराने संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन (आईबीजेए) के निवर्तमान अध्यक्ष मोहित भारतीय ने सात वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद अध्यक्ष पद का दायित्व पृथ्वीराज कोठारी को सौंप दिया। मोहित भारतीय वर्ष 2012 से 100 साल पुराने इस संगठन का नेतृत्व कर रहे थे। मोहित भारतीय की माने तो अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में देश का स्वर्ण उद्योग आईबीजेए की जबरदस्त तरक्की का गवाह रहा और संगठन ने सफलता के नए मानक तय किए। अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद श्री भारतीय ने सबसे पहले आईबीजेए भवन का नवीनीकरण करवाया और उसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। इसी तरह 2012 में जब वह अध्यक्ष बने थे तब आईबीजेए के सदस्यों की संख्या केवल 300 थी। श्री भारतीय ने स्वर्ण उद्योग और सराफा बाजार से जुड़े ढेर सारे कारोबारियों को संगठन से जोड़ा और आज आईबीजेए के सदस्यों की संख्या 18000 (अठारह हजार) तक पहुंच गई है।

भारतीय ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट (आईआईबीएस) का शुभारंभ किया। यह इस उद्योग का सबसे ज़्यादा संख्या वाला सम्मेलन साबित हुआ जहां गोल्ड सेक्टर के बारे में सरकार की नीति पर चर्चा की गई। आईबीजेए पुरस्कार, आईबीजेए फैशन शो, आईबीजेए टाइम्स पत्रिका और आईबीजेए क्रिकेट लीग शुरू करने के अलावा श्री भारतीय ने आईबीजेए के डेटा का पूर्ण कंप्यूटरीकरण और डिजिटलाइजेशन भी करवाया। संगठन की गतिविधियों को अखिल भारतीय करने के लिए उन्होंने 27 राज्यों में कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके अलावा श्री भारतीय को आईबीजेए के 100 वर्षों के सफर का कॉफी टेबल बुक का लेखन और स्वर्ण उद्योग के लिए अपने विजन का "1050 डेज़" शीर्षक से अपने कार्यकाल पर किताब का लिखने का भी श्रेय हासिल है।

 

Created On :   18 Jun 2019 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story