- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले...
कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले निजी डॉक्टरों को भी मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से मरने वाले निजी डॉक्टरों को भी 50 लाख रुपये के बीमा कवर में शामिल करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक साधना तायड़े ने कहा कि सरकारी या अर्ध-सरकारी डॉक्टरों को दिया जा रहा बीमा कवर अब संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले निजी चिकित्सकों को भी दिया जाएगा। तायड़े ने नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संबंधित पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि निजी डॉक्टरों के लिये भी यही प्रावधान लागू होंगे। उस पत्र में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों के लिये बीमा योजना की बात कही गई थी।
महाराष्ट्र के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित
राज्य के सहकारिता व विपणन मंत्री बालासाहेब पाटिल ने चिकित्सकीय कारणों से कुछ दिनों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे, इसलिए उनके अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा कैबिनेट के सहयोगी जंयत पाटिल को अस्थायी रूप से दे दिया जाएगा। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल जल संसाधन विभाग के मंत्री हैं। बालासाहेब के कार्यालय की ओर से पिछले सप्ताह जानकारी दी गई थी कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि बालासाहेब पांडुरंग पाटिल चिकित्सकीय कारणों से अनुपलब्ध रहेंगे इसलिए उनके विभागों का कार्यभार जयंत पाटिल को अस्थायी रूप से दिया जाएगा।
Created On :   21 Aug 2020 8:30 PM IST