फीस वसूली के लिए प्राइवेट स्कूल लॉग-इन और एप कर रहे लॉक

Private school log-in and app are locked for collection of fees
फीस वसूली के लिए प्राइवेट स्कूल लॉग-इन और एप कर रहे लॉक
फीस वसूली के लिए प्राइवेट स्कूल लॉग-इन और एप कर रहे लॉक

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कोरोना संकट काल में प्राइवेट स्कूलों ने फीस वसूली के लिए नए तरीके से दबाव बनाना शुरू कर दिया है। प्राइवेट स्कूल अब बकाया फीस वाले छात्रों के ऑनलाइन क्लासेस की लॉग-इन और एप को लॉक कर रहे हैं। जब अभिभावक इस संबंध में बात करते हैं तो स्कूल संचालक दो टूक उत्तर देते हैं कि जब तक फीस नहीं भरोगे तो लॉग-इन और एप को अनलॉक नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन क्लासेस से वंचित छात्रों के अभिभावक इस संबंध में प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। राज्य सरकार का आदेश है कि किसी भी अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाया जाए। इसके साथ ही किसी भी छात्र को फीस वसूली के लिए ऑनलाइन क्लासेस से वंचित नहीं किया जाए। इसके बाद भी प्राइवेट स्कूलों के संचालक खुली मनमानी पर उतर आए हैं। 
इनका कहना है 
प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस के लिए ऑनलाइन क्लासेस की लॉग-इन और एप को लॉक किए जाने के संबंध में राज्य शासन से मार्गदर्शन माँगा गया है। राज्य शासन का मार्गदर्शन मिलते ही उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 
-सुनील नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी 
 

Created On :   25 July 2020 9:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story