- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Problem of fake ration card ended due to aadhaar card high court
दैनिक भास्कर हिंदी: आधार कार्ड के चलते खत्म हुई फर्जी राशन कार्ड की समस्याः हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि आधार कार्ड के आने से न सिर्फ सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में सुधार आया है बल्कि बडीं संख्या में फर्जी राशन कार्ड धारकों के नाम भी हटाए गए हैं। आधार कार्ड में नागरिक के बायोमैट्रिक से जुड़ी जानकारी होती है और आधारकार्ड को राशन कार्ड से जोड़ दिया गया है। जिसके चलते बड़े पैमाने पर फर्जी राशन खत्म हो सके हैं।
मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ ने यह बात भ्रष्टाचार विरोधीजन आंदोलन की ओर से दायर की गई जनहित याचिका को समाप्त करते हुए कही। याचिका में दावा किया गया था कि खाद्य वितरण व्यवस्था के अंतर्गत पंजीकृत सोलापुर जिले में 15 प्रतिशत राशनकार्ड फर्जी हैं। इसलिए इस मामले की जांच के निर्देश दिए जाए ताकी फर्जी राशन कार्ड धारकों के नाम हटाए जा सके। जिससे सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया गया था जिसके तहत सभी राज्यों को फर्जी राशनकार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि आधार कार्ड के आने से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड समाप्त हो चुके हैं। क्योंकि आधारकार्ड धारक की अंगुलियों के निशान प्रशासन के पास रिकार्ड में रहते हैं और आधार कार्ड को राशनकार्ड से लिंक कर दिया गया है। ऐसे में इस याचिका का कोई अर्थ नहीं है। लिहाजा उसे समाप्त किया जाता है।
तीन हजार आंगनवाड़ियों में पोषण आहार अभियान
छोटे बच्चों में कमजोरी, अल्प पोषण, खून की कमी व कम वजन की समस्या को दूर करने के लिए नागपुर जिले में 3406 आंगनवाड़ियों में पोषण आहार अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिलाधीश श्रीकांत फडके ने पोषण आहार अभियान के लिए गठित अभिसरण समिति की बैठक में दी है। बैठक में मुख्य रूप से उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी भागवत तांबे, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के महिला व बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे। श्री फडके ने कहा कि पोषण आहार अभियान आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिकता से चलाया जाए। इस अभियान के तहत हर घर में पोषण आहार संबंधी जनजागृति करने की सूचना अधिकारियों को दी गई। आंगनवाड़ी स्तर पर दो समुदाय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री तांबे ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केेंद्रों में इस संबंध में सॉफ्टवेयर लगाए गए हैं, जो काम कर रहे हैं।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई की छात्राओं ने इंडिया-कोरिया फ्रेंडशिप क्वीज में बाजी मारी
दैनिक भास्कर हिंदी: सितंबर में आईफा के 20वें संस्करण की मेजबानी करेगा मुंबई
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर उड़ानें प्रभावित हुईं : दिल्ली, मुंबई से आने वाले विमानों में देरी
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में रेल सेवाएं बाधित, नावों से 400 लोगों को बचाया गया