अन्न एवं औषधि विभाग की कार्रवाई का नहीं दिख रहा असर

Prohibited substances being sold, effect of the action of the Food and Drugs Department is not visible
अन्न एवं औषधि विभाग की कार्रवाई का नहीं दिख रहा असर
बेचे जा रहे प्रतिबंधित पदार्थ अन्न एवं औषधि विभाग की कार्रवाई का नहीं दिख रहा असर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संपूर्ण महाराष्ट्र में 2012 से गुटखे पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद राज्य में गुटखा व्यवसायियों का मुख्य केंद्र बना हुआ है। बंदी के बावजूद शहर में हानिकारक केमिकल तथा जानलेवा पदार्थों के जरिए गुटखा निर्माण किया जा रहा है। शहर के प्रत्येक तबके तथा समाज में गुटखे का चलन आम बात हो गई है। जिस गुटखे के बेचने और बनाने पर भारी भरकम जुर्माना तथा सजा का प्रावधान है। शहर में वह गुटखा खुलेआम बिकता नजर आ रहा है। अमरावती शहर के अन्न एवं औषधि विभाग को इस बात की संपूर्ण जानकारी है कि, शहर में बिकने वाला गुटखा कितना जानलेवा है। इस संदर्भ में कई बड़ी कार्रवाई भी की गई है। लेकिन इस सबके बावजूद गुटखा विक्रेताओं पर कोई रोक नहीं लग पाई है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी कुछ दिनों के अंतराल पर गुटखा जब्ती की कार्रवाई की जाती है, लेकिन कुछ समय बाद ही स्थिति सामान्य हो जाती है। 


 

Created On :   26 Oct 2021 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story