- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- फाइलों में दफन नई रेल लाइन का...
फाइलों में दफन नई रेल लाइन का प्रस्ताव : जयसिंहनगर-रीवा लाइन सर्वे के लिए जारी हुए थे 7.50 करोड़
डिजिटल डेस्क जयसिंहनगर । रीवा से जयसिंहनगर-शहडोल नई रेल लाइन सेवा की योजना फाइलों में दफन होकर रह गई है। विगत पांच वर्षों से लोग केंद्र सरकार की ओर आशा भरी निगाह लगाए हुए हैं, लेकिन कार्य शुरु नहीं हुआ। नई रेल लाइन में रीवा से गोविन्दगढ़-बयोहारी होते हुए जयसिंहनगर तक प्रस्तावित किया गया था। यह रेल लाइन 130 किलोमीटर का होना बताया गया था, परंतु कई वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद रेल लाइन का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।
केंद्र सरकार में पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा रीवा-जयसिंहनगर रेलवे लाइन के सर्वे हेतु 7 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि 2017 के रेल बजट में स्वीकृत किया गया था। उक्त राशि इंजीनियरिंग यातायात सर्वेक्षण के तहत रेल लाइन के सर्वे कार्य के लिए स्वीकृत किया गया था। रेल मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के रेल बजट में रीवा से जयसिंहनगर नई रेल लाइन प्रस्ताव के सर्वेक्षण के लिए उक्त राशि आवंटित की गई एवं मंत्रालय द्वारा यातायात एवं इंजीनियरिंग सर्वे के लिए विधिवत रूप से बजट आवंटित कर दिया गया। उक्त कार्य रेल संयोजक यात्री जन कल्याण संघ रीवा द्वारा कराए जाने का प्रावधान किया गया।
हर तरह से होगा विकास
रेल लाइन विस्तार से क्षेत्र का विकास होगा। जयसिंहनगर क्षेत्र पूर्णत: आदिवासी बाहुल्य है। नई रेल लाइन विस्तारीकरण से आदिवासी संस्कृति एवं लोक कलाओं का विस्तारीकरण हो सकता है। क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढऩे से आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनने में संबल प्रदान किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल आमडीह के अध्यक्ष सातिका प्रसाद तिवारी द्वारा सांसद हिमाद्री सिंह एवं सीधी सांसद रीति पाठक को पत्र लिखकर रेल लाइन की सौगात देने की मांग उठाई है। रेलवे लाइन कार्य को एक मिशन के रूप में लेकर शहडोल को जंक्शन के रूप में विस्तारित कराने की मांग समाजसेवी अशोक कुमार द्विवेदी उर्फ कक्कू, उमाकांत द्विवेदी, विजय पांडे, वीरेंद्र मिश्रा, रामधनी तिवारी, विजय दुबे, कमल किशोर उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय एवं क्षेत्रीय जनों द्वारा की गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया था आश्वासन
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नगर प्रवास के दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा जयसिंहनगर को रेल लाइन से जोडऩे के लिए प्रमुखता से मांग की गई थी। सिंधिया द्वारा क्षेत्र के आदिवासी समाज के विकास हेतु लोगों को आश्वासन दिया गया था कि क्षेत्र को रेल लाइन से जल्द जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। उसी परिपेक्ष में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार द्वारा 12 मई 2012 को विनय मित्तल पूर्व चेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को एक पत्र लिखकर शहडोल जिला मुख्यालय से जयसिंहनगर वाया रीवा होते हुए इलाहाबाद तक नई रेल लाइन स्वीकृत हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने की बात कही थी। सिंधिया द्वारा रेल लाइन के संबंध में पत्र लिखा गया था।
Created On :   10 Aug 2020 6:10 PM IST