- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पहली से आठवीं तक छात्रों को मुफ्त...
पहली से आठवीं तक छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म देने वित्त विभाग के पास भेजा गया है प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सरकारी और स्थानीय निकायों के स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक सभी विद्यार्थियों को मुफ्त में गणवेश देने के लिए निधि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव राज्य के वित्त विभाग के पास भेजा गया है। विधान परिषद में प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी। सोमवार को सदनमें कांग्रेस सदस्य अमरनाथ राजूरकर ने सभी विद्यार्थियों को मुफ्त मेंगणवेश (यूनीफार्म) उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री नेकहा कि राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत फिलहाल सरकारी और स्थानीयनिकायों के स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक की सभी छात्राओं (लड़कियों), अनुसूचितजाति और जनजाति के सभी छात्रों और गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालेअभिभावकों के बच्चों को मुफ्त में गणवेश उपलब्ध कराया जाता है। बच्चों कोप्रति वर्ष एक गणवेश के लिए 300 रुपए के हिसाब से दो ड्रेस के लिए 600 रुपएउपलब्ध कराए जाते हैं। साल 2021-22 में 36 लाख 7 हजार 292 विद्यार्थियोंको स्कूल प्रबंधन समिति के जरिए मुफ्त में गणवेश प्रदान किया गया है। जबकिशेष 12 लाख 60 हजार 744 विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराने के लिए 75 करोड़ 64 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने राज्य के वित्त विभाग के पास निधि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है।वित्त विभाग की मंजूरी के बाद स्कूली शिक्षा विभाग गणवेश उपलब्ध कराने केबारे में फैसला लेगा।
Created On :   21 March 2022 8:29 PM IST