- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- बढ़ती महगाई के विरोध में राकांपा ने...
बढ़ती महगाई के विरोध में राकांपा ने अभिभावक मंत्री गिरीष बापट के घर के सामने जलाया चुल्हा
डिजिटल डेस्क, पुणे। बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पुणे शहर ने जिले के अभिभावक मंत्री गिरीष बापट के घर के सामने चुल्हा जलाकर आंदोलन किया गया। सोमवार की सुबह बापट के घर के सामने सांसद वंदना चव्हाण के नेतृत्व में राकांपा, पुणे शहर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। महंगाई के विरोध में नारे लगाए उसके बाद राष्ट्रवादी महिला शहराध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने चुल्हा जलाया। ज्वार की रोटी बनाई। उक्त रोटी और हरी मिर्च की चटणी बापट को देनी थी लेकिन बापट उस समय वहां न होने के कारण बीजेपी के पार्षद राजेश येनपुरे को रोटी देने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
सांसद वंदना चव्हाण ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बाद जनता को लगा कि महंगाई कम होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिन-प्रतिदिन हर एक चीज के दाम बढ़ते ही जा रहे है जिस कारण जनता परेशान है। अच्छे दिन यही है क्या यह सवाल अब जनता कर रही है।
Created On :   18 Sept 2017 8:15 PM IST