- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Psychiatrist's NOC must for driving licence renewal in maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: 'ड्रंक एंड ड्राइव' पर रद्द होगा लाइसेंस, मनोचिकित्सक की NOC होगी जरूरी!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जुर्माना बढ़ने के बावजूद शराब पीकर गाड़ी चलाने (ड्रंक एंड ड्राइव) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की युवा इकाई के अध्यक्ष सागर मुंदडा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि एक बार शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने वालों को तब तक दोबारा लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए जब तक मनोचिकित्सक उनके ठीक होने की पुष्टि न कर दें।
डॉ. मुंदडा के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाने के जो मामले पकड़े जाते हैं उनमें करीब 50 से 60 फीसदी ऐसे होते हैं जिनमें आरोपी दोबारा अपनी गलती दोहराते हुए पकड़े जाते हैं। क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाना एक मानसिक बीमारी है। ऐसे लोगों को जुर्माने से कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार ने नशे के मामलों में जुर्माना बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि पिछले पांच साल में नशे में गाड़ी चलाने के मामलों में करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।
इससे सरकार के पास जुर्माने के रूप में ज्यादा पैसे तो आए हैं लेकिन सरकार का काम पैसा कमाना नहीं ऐसे अपराध पर लगाम लगाना है क्योंकि नशे में गाड़ी चलाने वाले अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। इसका एक ही तरीका है कि नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने वालों को व्यसनी (एडिक्ट) मानकर मनोचिकित्सकों से उनका इलाज कराया जाना चाहिए। इसके लिए दो मनोचिकित्सकों की टीम बनाई जानी चाहिए। अगर मनोचिकित्सक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दें तभी पकड़े गए लोगों को उनका लाइसेंस वापस दिया जाना चाहिए।
राज्य में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले
साल नशे में गाड़ी चलाने वसूला गया
के मामले जुर्माना
2013 41727 53804000
2014 58414 62442901
2015 53049 75670133
2016 108564 119837800
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ये आसान ट्रिक्स अपनाकर पेन ड्राइव को बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड
दैनिक भास्कर हिंदी: 'काहे का विकास, यहां तो नाले का पानी पीकर कट रही है जिंदगी'
दैनिक भास्कर हिंदी: अरहर की दाल की 420 बोरियों से भरा ट्रक ले उड़े चोर, ड्राइवर को भी बनाया बंधक
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day special : बचपन में एक्टर नहीं ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते थे ओम पुरी