- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पब अग्निकांड : कमला मिल कंपाउंड के...
पब अग्निकांड : कमला मिल कंपाउंड के मालिक मामले से हुए बरी
By - Bhaskar Hindi |10 Nov 2020 4:25 PM IST
पब अग्निकांड : कमला मिल कंपाउंड के मालिक मामले से हुए बरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक अदालत ने कमला मिल कंपाउंड के मालिक को मिल परिसर में स्थित पब में साल 2017 में लगी आग के मामले से बरी कर दिया है। इस आग हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। अदालत ने कमला मिल कंपाउंड के मालिक रमेश गोवानी व रवि भंडारी को मामले को बरी किया है। दोनों आरोपियों ने दावा किया था कि उनके खिलाफ इस मामले को लेकर मामला नहीं दर्ज किया जा सकता है। इसलिए उन्हें मामले से मुक्त किया जाए।
कोर्ट ने इस मामले से जुड़े आरोपी पब व रेस्टोरेंट के मालिक तथा मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों के मामले से मुक्त किए जाने के आवेदन को खारिज कर दिया है। साल 2017 में कमला मिल कंपाउंड में स्थित वन अबाव रेस्टोरेंट व मोजो ब्रिस्टो पब में भीषण आग का मामला सामने आया था।
Created On :   10 Nov 2020 9:54 PM IST
Next Story