एक-एक वोट का विशेष महत्व, अपने वोट का सही उपयोग करने स्वीप समूह कर रहा जनजागरण
लोकतंत्र में देश के हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। चुनाव में एक-एक वोट का विशेष महत्व रहता है इसलिए मतदान करना हर किसी के लिए जरूरी है। यह बात लोगों तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पथनाट्य के माध्यम से मतदान का महत्व बता कर मतदान करने की अपील की गई। भारतीय चुनाव आयोग के आदेशानुसार स्वीप गतिविधि के अंतर्गत 56 पश्चिम नागपुर के स्वीप समूह द्वारा जनजागरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि सरकार चुनने में एक-एक वोट का विशेष महत्व होता है।
उल्लेखनीय है कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं बड़े स्कूलों में विद्यार्थियों को मतदान संबंधित जानकारी दी जा रही है। नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया जा रहा है। रवि नगर स्थित सीपी एंड बेरार हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज, सेमिनरी हिल्स स्थित वेटरनरी कॉलेज, टीवी टॉवर और गिट्टीखदान चौक के क्षेत्रों में नोडल अधिकारी रेणुका नाफडे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जी. एस. अर्थ-वाणिज्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागृति विषय पर पथनाट्य की प्रस्तुति दी गई।
वोट का सही प्रयोग करें
विद्यार्थियों की प्रस्तुति को वहां स्थित दर्शकों ने उत्साहपूर्ण प्रतिसाद दिया। पथनाट्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि आज घर-घर तक जाकर जन-जन तक वोट के महत्व की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना करने के लिए अपने वोट का सही प्रयोग करना भारत के हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में दर्शकों एवं श्रोताओं को भारत के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र मे पूर्ण आस्था रखने के लिए "मतदाता शपथ' भी दिलाई गई। अंत में राष्ट्र के उचित विकास के लिए विद्यार्थियों ने जागरूक एवं कर्तव्यशील मतदाता बनने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में जी. एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन. वाय खंडाइत का विशेष सहयोग रहा।