पानी बचाते हुए तिलक होली मनाने किया जनजागरण

Public awareness was done to celebrate Tilak Holi while saving water
पानी बचाते हुए तिलक होली मनाने किया जनजागरण
पानी बचाते हुए तिलक होली मनाने किया जनजागरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच शाखा भगवान महावीर वार्ड नागपुर द्वारा  पर्यावरण की रक्षा, पानी बचाओ के साथ तिलक होली का जनजागरण महल स्थित पं. बच्छराज व्यास चौक में किया गया।  आचार्य पुलकसागर गुरुदेव के प्रेरणा एवं निर्देश से देशभर की सभी 500 शाखाओं द्वारा सुखी होली, पर्यावरण की रक्षा, स्वास्थ स्वस्थ रखो, पानी बचाओ के साथ ही कोरोना वायरस जैसी बीमारी विश्व मे फैल रही है, इसलिए होली खेलने से बचे, चीनी रंग, चीनी गुलाल का संदेश देकर तिलक होली का जनजागरण किया गया।

त्योहारों को धूमधाम से मनाने के के साथ ही पर्व की सार्थकता और उसकी पावनता को सुरक्षित रखने में निहित झलकती है। जनजागरण का शुभारंभ विधायक मोहन मते, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, डॉ. रिचा जैन की उपस्थिति में हुआ। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 5000 हर्बल गुलाल की डिब्बी एवं पत्रक वितरित किए गए। संचालन रमेश उदेपुरकर ने एवं आभार नरेश मचाले ने माना।  इस अवसर पर कुलभूषण डहाले, सूरज जैन पेंढारी, प्रकाश उदापुरकर, शशिकांत बानाईत, शांतिनाथ भांगे, नितीन रोहणे, विजय कापसे, विनोद श्रावणे, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, राहुल महात्मे, प्रशांत आलसेट, दिलीप सावलकर, आशिष विंदाणे, जितेंद्र गडेकर, राजेन्द्र सोनटक्के, किशोर कहाते, प्रशांत कहाते, नीलेश विटालकर, संदीप पोहरे, किशोर जैन, रवींद्र पलसापुरे, प्रदीप तुपकर, रवींद्र मेंढे, छाया उदापुरकर, ज्योति भुसारी, स्वाति महात्मे, सुनंदा मचाले आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   9 March 2020 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story