पुलिस महानिदेशक पद पर स्थायी नियुक्ति करने की मांग को लेकर दायर हुई जनहित याचिका

Public interest litigation filed for seeking permanent appointment to the post of Director General of Police
पुलिस महानिदेशक पद पर स्थायी नियुक्ति करने की मांग को लेकर दायर हुई जनहित याचिका
हाईकोर्ट पुलिस महानिदेशक पद पर स्थायी नियुक्ति करने की मांग को लेकर दायर हुई जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पुलिस महानिदेश पद पर स्थायी नियुक्ति में हो रहे विलंब को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। वर्तमान में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक है। राज्य सरकार ने 9 अप्रैल 2021 को पांडे को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया था। याचिका के मुताबिक जून 2022 में श्री पांडे सेवानिवृत्त होगे। याचिका में दावा किया गया है कि राज्य पुलिस दल के सर्वोच्च पद माने जानेवाले  पुलिस महानिदेशक पद पर लंबे सयम तक कार्यवाहक पुलिस माहनिदेशक की नियुक्ति प्रकाश सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ है। इस विषय पर पेशे से वकील दत्ता माने ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। 

याचिका में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग के पैनल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक पद के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम की सिपारिश की है। जिसमें से राज्य सरकार को पुलिस महानिदेशक पद के लिए एक नाम का चयन करना है। इसके बावजूद राज्य सरकार श्री पांडे को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए हुए है। 

याचिका के मुताबिक कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकाश सिंह मामले में दिए गए फैसले के खिलाफ बल्कि यह कानून के भी विपरीत है। इसलिए राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकाश सिंह मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति को लेकर जारी निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया जाए। 

Created On :   10 Jan 2022 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story