डॉक्टरों की तर्क संगत कार्यावधि तय करने और सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

Public interest litigation filed in the High Court seeking doctors security
डॉक्टरों की तर्क संगत कार्यावधि तय करने और सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
डॉक्टरों की तर्क संगत कार्यावधि तय करने और सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना मरीजों की देखरेख की ड्यूटी में लगे डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की तर्कसंगत कार्यावधि व ड्यूटी का रोटेशन तय किया जाए। कोरोना मरीजो की देखरेख में 10 माह तक लगे डॉक्टरों को स्नातकोत्तर एडमिशन में प्राथमिकता दी जाए। ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण का शिकार होनेवाले डॉक्टरों को शहीद का दर्जा दिया जाए। इस तरह की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका मुंबई निवासी सिद्धार्थ चंद्रशेखर ने दायर की है। 

याचिका में दावा किया गया है कोरोना मरीजों की देखरेख में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए लाए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण बीमा पैकेज को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। एक खबर के जरिए दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों को बीमा कवर का लाभ मिला है। याचिका में डॉक्टरो के  कई घंटे लगातार काम करने के मुद्दे को भी उठाया गया हैं।  याचिका में कहा गया है कि एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को कोविड की ड्यूटी में लगाते समय सतर्कता बरती जाए। उन्हें सारी सुविधाएं प्रदान की जाए। डॉक्टरों की सुरक्षा व उनके विश्राम की अच्छी व्यवस्था बनाई जाए। 

याचिका में कहा गया है कि अस्पतालों के पांच प्रतिशत बेड मेडिकल स्टॉफ के लिए आरक्षित किए जाए। क्योंकि उनके लिए कोई अलग वार्ड नहीं है। याचिका में मांग की गई है कि राज्य में नर्सिंग कालेजों की संख्या बढ़ाई जाए व मेडिकल स्टाफ से जुड़े मामले को देखने के लिए उच्चाधिकार कमेटी बनाई जाए। 
 

Created On :   26 May 2021 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story