- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे : मॉल की दूसरी मंजिल पर खेल...
पुणे : मॉल की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था 7 साल का बच्चा, सीसीटीवी पता चला नीचे गिरकर हुई मौत
डिजिटल डेस्क, पुणे। मॉल में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखने वाले हर शख्स का दिल सिहर उठा। बारामती के सुभ्रदा मॉल की दूसरी मंजिल से खेलते- खेलते अचानक गिरकर सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सोमवार को इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पार्थ प्रशांत हिंगाणे नामक बच्चा वहां खेल रथा था। उसके मां की मॉल में कपड़ों की दुकान है। पिता प्रशांत की मौत के बाद पार्थ की मां ही दुकान चलाती हैं।
रविवार को जब पार्थ मां के साथ दुकान गया हुआ था। शाम को नहीं दिखा, इसलिए उसकी मां ने ढूंढना शुरू किया। पूरे मॉल में ढूंढने के बाद भी जब पार्थ का कुछ पता नहीं चला, तो डरी सहमी मां ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मॉल पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया। जांच करने पर पता चला कि पार्थ खेलते खेलते दूसरी मंजिल से निचे गिर गया। उसका शव पार्किंग में पड़ा हुआ था। पुलिस ने पार्थ का शव बरामद कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
Created On :   10 Jun 2019 8:47 PM IST