पुणे : स्विमिंग पूल में डूबकर आईटी इंजीनियर की मौत, बेटी की हत्या कर बाप ने लगाई फांसी

Pune: IT engineer dies by drowning in swimming pool
पुणे : स्विमिंग पूल में डूबकर आईटी इंजीनियर की मौत, बेटी की हत्या कर बाप ने लगाई फांसी
पुणे : स्विमिंग पूल में डूबकर आईटी इंजीनियर की मौत, बेटी की हत्या कर बाप ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, पुणे। एक पिता ने अपनी आठ साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला रविवार को धनकवड़ी परिसर में सामने आया। पुलिस ने बताया कि आशिष जगन्नाथ भोंगले, उम्र 43 साल ने आत्महत्या कर बेटी श्रध्दा आशिष भोंगले, उम्र 8 साल को भी मौत के घाट उतार दिया।जिसके बाद सहकारनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। भोंगले बतौर वाहन चालक काम करता था। मां, बेटे-बेटी के साथ काशिनाथ पाटील नगर में रहता था। पारिवारिक विवाद के चलते भोंगले की पत्नी अलग रहती हैं। शनिवार शाम भोंगले की मां काम के लिए बाहर गई थीं। भोंगले और बेटी श्रध्दा घर में थे। उस समय भोंगले ने श्रध्दा का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी साड़ी का फंदा बना झूल गया। भाेंगले की मां जब देर रात लौटीं, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भोंगले ने ऐसा क्यों किसा, पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

स्विमिंग पूल में डूबकर आईटी इंजीनियर की मौत

उधर स्विमिंग पूल में तैरने के लिए गए आईटी इंजीनियर की पानी में डूबकर मौत हो गई। शनिवार शाम थेरगांव में मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि वैभव आचल जैन उम्र 23 साल की मौत हो गई। घटना को लेकर वाकड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। वैभव मूल रूप से पंजाब का निवासी था। हिंजवड़ी स्थित एक जानी मानी आईटी कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। शनिवार शाम महानगरपालिका के खिंवसरा स्विमिंग पूल में तैरने उतरा। अचानक उसे चक्कर आ गया और वह पूल में गिर गया। उसके सिर पर पर गंभीर चोट आईं। वहां उपस्थित गार्ड्स ने उसे पानी से बाहर निकला और अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना  वाकड़ पुलिस को दी गई थी। 

Created On :   19 Aug 2019 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story