पुणे : एक स्थान पर पलटा पेट्रोल टैंकर, दूसरी जगह सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

Pune: Petrol tanker rolled on road, 3 women died in road accident
पुणे : एक स्थान पर पलटा पेट्रोल टैंकर, दूसरी जगह सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत
पुणे : एक स्थान पर पलटा पेट्रोल टैंकर, दूसरी जगह सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तीन महिलाएं वाहन की चपेट में आ गईं। जिससे तीनों की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे जुन्नर तहसील स्थित नगर कल्याण महामार्ग पर उदापुर गांव के पास हुई। पुलिस के मुतािबक मीराबाई सुदाम ढमाले (68), कमलाबाई महादु ढमाले (65), सगुणाबाई बबन गायकर (65) की मौत हो गई। तीनों ढमाले मला इलाके में रहती थीं। तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलीं। नगर कल्याण महामार्ग पर उदापुर गांव के पास तेज रफ्तार से जा रहे वाहन की जोरदार टक्कर में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं। घटना के बाद वाहन चालक भाग गया। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। 

Created On :   15 May 2019 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story