बाथरूम में दम घुटने से युवक की मौत, अमरूद का दाम कम नहीं करने पर ग्राहक ने किया हमला

Pune - Young Boy died due to suffocation in bathroom by Geyser
बाथरूम में दम घुटने से युवक की मौत, अमरूद का दाम कम नहीं करने पर ग्राहक ने किया हमला
बाथरूम में दम घुटने से युवक की मौत, अमरूद का दाम कम नहीं करने पर ग्राहक ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, पुणे। बाथरूम में गीजर की गैस से दम घुटकर 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कोथरूड़ इलाके की घटना है। पुलिस ने बताया कि रामराजे किशोर सकपाल नामक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर कोथरूड़ पुलिस थाने में मौत का मामला दर्ज किया गया है। रामराजे के घर से बदबू आ रही थी। इसलिए पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा। भीतर जाकर देखा, तो बाथरूम से बदबू आ रही थी। इसलिए दरवाजा तोड़ा गया। तब रामराजे जमीन पर पड़ा था। बाथरूम में एलपीजी गैस पर चलनेवाला गैस गिजर था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक मौत दम घुटने की वजह से हुई।    

अमरूद के दाम कम नहीं किए तो विक्रेता पर जानलेवा हमला

वहीं विक्रेता ने अमरूद के दाम कम नहीं किए, तो गुस्साए ग्राहक ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। बुधवार दोपहर खराड़ी बायपास मार्ग पर प्रशांत कल्याण जाधव (30) घायल हो गया। घटना को लेकर चंदननगर पुलिस थाने में रिश्तेदार सूरज शिंदे ने शिकायत दर्ज कराई। जिस अनुसार अज्ञात शख्स पर मामला दर्ज किया गया है। प्रशांत और सूरज खराड़ी बायपास मार्ग पर हर रोज अमरूद बेचते हैं। दोनों रोज की तरह अमरूद बेच रहे थे। करीब एक बजे शख्स अमरूद खरीदने आया। उसने कम दाम में अमरूद देने के लिए कहा। प्रशांत ने इनकार किया। जिससे गुस्साए ग्राहक ने प्रशांत पर चाकू से वार किए और भाग गया। खून से लथपथ प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है। 


 

Created On :   6 Feb 2020 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story