मुंबई के चाय वाले को दे दिया पुणे के कोविड केयर सेंटर का ठेका - सौमैया

Punes Covid Care Center was given the contract to the chaiwala of Mumbai
मुंबई के चाय वाले को दे दिया पुणे के कोविड केयर सेंटर का ठेका - सौमैया
100 करोड़ मुंबई के चाय वाले को दे दिया पुणे के कोविड केयर सेंटर का ठेका - सौमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि पुणे में 100 करोड के कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई में चाय की दुकान चलाने वाले को दे दिया गया था। सोमैया ने उस चाय की दुकान को खोज निकाला और शनिवार को मुंबई के केईएम अस्पताल के सामने स्थित उस होटल पर चाय पीने पहुंच गए। उस चाय की दुकान पर पहुंचे सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुणे के 100 करोड़ की लागत वाले कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के सहयाद्री होटल के मालिक राजीव सालुंखे नाम के व्यक्ति को दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे सरकार ने इसमें बड़ा घोटाला किया है। सोमैया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इशारे पर यह ठेका दिया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि सालुंखे लाईफ लाईन हास्पिटल मैनेजमेंट सर्विस का भागीदार है और यह ब्लैकलिस्टेड कंपनी है। यह कंपनी सुजीत पाटकर की है, पाटकर शिवसेना सांसद संजय राऊत का पार्टनर है। 
 

Created On :   12 Feb 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story