- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केबीसी में 25 लाख के इनाम का फर्जी...
केबीसी में 25 लाख के इनाम का फर्जी मैसेज डालकर सवा चार लाख की ठगी
धोखाघड़ी का शिकार पीडि़त ने पुलिस में शिकायत
डिजिटल डेस्क पन्ना । कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो केबीसी में 25 लाख रूपये की लाटरी के इनाम निकलने का मैसेज भेजकर एक अज्ञात शातिर जालसाज द्वारा मोहन्द्रा निवासी राजमिस्त्री का कार्य करने वाले एक मजदूर के साथ सवा चार लाख रूपये की धोखाघड़ी करते हुये खातों में रकम ट्रांसफर करवा लिये जाने का मामला सामने आया है।
जालसाज की ठगी का शिकार हुये राजमिस्त्री राजकुमार पिता रामसेवक पटेल 32 वर्ष ने इनाम की राशि पाने के लिये खुद की जमा पूंजी गवां दी, साथ ही रिश्तेदारों से उधार लेकर वह कर्जदार बन गया है। राजकुमार द्वारा पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद धोखाघड़ी से संबंधित इस मामले को जांच के लिये साइबर सेल को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार मोहन्द्रा निवासी राजकुमार के वाट्सएप पर किसी अज्ञात द्वारा एक महीने पहले केबीसी की लॉटरी में 25 लाख रूपये का मैसेज भेजा गया था और इनाम की रकम खाते में पाने के लिये उससे थोड़े थोड़े रुपए खाते में डलवाने की शुरूवात की गई। जालसाज धीरे धीरे टेक्स तथा अन्य कार्यो के नाम पर रकम डलवाता रहा और इस तरह से उसने सवा चार लाख रूपये की राशि खाते में डलवा ली। उसके बाद भी उसके द्वारा 2 लाख 37 हजार रूपये की राशि े मांग की जा रही थी, राजकुमार की सारी जमा पूंजी इस दौरान चली गई। इसके बाद राजकुमार द्वारा चौकी प्रभारी मोहन्द्रा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी मोहन्द्रा द्वारा धोखाघड़ी की इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, साथ ही साथ राजकुमार के साथ धोखाघड़ी के पूरे घटनाक्रम से जुड़ी जानकारियां उससे प्राप्त करते हुये साइबर सेल टीम को दी गई। बरहाल साइबर सेल की टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   6 April 2021 2:00 PM IST