- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने सर्किट हाउस...
पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने सर्किट हाउस में किचन और अतिरिक्त कक्ष के लिए दिया 46 लाख रुपए का प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद (डीएमएफ) की बैठक में अधिकारियों द्वारा दिए गए मनमाने प्रस्ताव पर जिला पंचायत सीइओ हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जिनके लिए दूसरे मद से राशि आ सकती है, उन्हे डीएमएफ से करवाने के लिए प्रस्ताव नहीं दिया जाए। बैठक में धुरवार विद्यालय के बगल से रोड़ निर्माण, विचारपुर आवासीय विद्यालय पहुंचमार्ग, हैलीपेड पहुंचमार्ग सहित अति आवश्यकता वाले विद्यालयों में जहां पानी की सुविधा नही है वहां ट्यूबेल निर्माण, ब्यौहारी अस्पताल में पोस्टमार्टम भवन, सिंहपुर, जयसिंहनगर व गोहपारू में एनआरसी भवन एवं एक्स-रे मशीन, जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत के खंम्बे बहुत दूरी पर है वहां खंभो के लिए राशि, स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलेवरी के लिए उपकरण व पीएससी एवं सीएससी में सोलर पैनल तथा फैंसिंग के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएस पांडेय, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास मनोज लारोकर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपाल यंत्री एबी निगम सहित सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- पीडब्ल्यूडी एसडीओ मनोज दुबे ने सर्किट हाउस में अतिरिक्त कक्ष और किचन निर्माण के लिए 46 लाख का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव देखकर सीइओ ने कहा 46 लाख रुपए में बड़े मकान बन जाते हैं, यहां अतिरिक्त कक्ष का प्रस्ताव दिया जा रहा है। उन्होंने एसडीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकारी धन की फिजूलखर्ची बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- आदिवासी विकास विभाग द्वारा दिए गए अतिरिक्त कक्ष के प्रस्ताव की जांच में सीइओ ने पाया कि वास्तविकता को दरकिनार कर प्रस्ताव दिया गया है। इस पर सीइओ ने एसी ट्राइबल आनंद राय सिन्हा पर नराजगी जताते हुए सात दिवस में प्रस्ताव सुधारकर प्रस्तुत करने कहा।
- पीएचई द्वारा पाइप लाइन विस्तार के लिए दिए गए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रस्ताव पर कहा कि जिन कार्यों के लिए दूसरे मद से राशि आती है, उनके लिए डीएमएफ में प्रस्ताव क्यों दिया जा रहा है।
- सीइओ ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी के अलावा आरईएस व अन्य एजेंसी से प्रस्ताव मंगवाएं। जहां दर कम हो वहां से काम करवाएं। जिससे खनिज प्रतिष्ठान मद की राशि का सदुपयोग हो सके।
Created On :   3 Sept 2022 5:55 PM IST