राणा दंपति पर राजद्रोह का मामला तो राज पर क्यों नहीं 

Question of MP Jalil - Why sedition case against Rana couple and not Raj
राणा दंपति पर राजद्रोह का मामला तो राज पर क्यों नहीं 
सांसद जलील का सवाल राणा दंपति पर राजद्रोह का मामला तो राज पर क्यों नहीं 

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सांसद इम्तियाज जलील ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर मंगलवार को भी हमला बोला। उन्होंने सभा के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि जब राणा दम्पति पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हो सकता है, तो फिर राज ठाकरे पर क्यों नहीं। सांसद जलील ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि हजारों की भीड़ में दंगे जैसे भड़काऊ बयान पर जोर देना निश्चित रूप से दो समाज के बीच दरार पैदा करने वाला है। कहा कि पुलिस अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। तीन मई के बाद हनुमान चालीसा की बात को गंभीरता से ना लेते हुए पुलिस पर विश्वास बनाने की जरूरत है। सांसद ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार चाहती तो औरंगाबाद में राज ठाकरे की सभा को रोक सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। आशंका व्यक्त की कि मुख्यमंत्री का भाई होने के कारण राज को अभय दिया जा रहा है, जबकि राकांपा कहीं ना कहीं यह सोचती है कि आने वाले समय में मनसे के साथ भी जाना पड़ सकता है। शायद इसी कारण ठाकरे के विरुद्ध गंभीर धाराएं नहीं लगाई गई हैं। कहा कि कोई भी व्यक्ति राज्य व देश से बढ़कर नहीं हो सकता। सभी के लिए समान कानून है। हम बोलें तो गंभीर दफा और दूसरा कोई बोले तो मामूली, यह भेदभाव नहीं चलेगा।

Created On :   3 May 2022 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story