- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Questions arising on the demand for liquor ban throughout the state
दैनिक भास्कर हिंदी: पूरे राज्य में शराब बंदी की मांग पर उठ रहे सवाल, सरकार नहीं छोड़ना चाहती लाखों की आय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के वर्धा, चंद्रपुर और गड़चिरोली में शराबबंदी के बाद अब पूरे राज्य में भी शराबबंदी की मांग उठ रही है, लेकिन शराब से हजारों करोड़ कमाने वाली राज्य सरकार ने संपूर्ण राज्य में शराबबंदी से इनकार कर दिया है। इसके लिए अजीबो-गरीब तर्क दिया गया। सरकार का कहना है कि यदि शराबबंदी की तो इससे अनधिकृत और अवैध शराब बिकेगी। इसका नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए शराबबंदी नहीं की जानी चाहिए। यह तर्क असानी से लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इस तर्क ने एक नई बहस छेड़ दी है। शराबबंदी की मांग विधानपरिषद में उठाने वाले एनसीपी विधायक प्रकाश गजभिये का कहना है कि जब जनहित में बिहार ने शराबबंदी कर 3300 करोड़ का राजस्व त्याग दिया तो फिर महाराष्ट्र क्यों नहीं। दरअसल, शराब बिक्री से सरकार को करोड़ों रुपए की आय होती है जिसे वह किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहती।
विधानपरिषद में उठी थी मांग
एनसीपी विधायक प्रकाश गजभिये ने 26 जुलाई 2016 को विधानपरिषद में विशेष उल्लेख के तहत शराब बंदी के संबंध में सवाल उठाया था, जिसका जवाब सरकार ने डेढ़ साल बाद दिया है। हाल में आबकारी मंत्रालय से राकांपा विधायक को पत्र जारी में राज्य में संपूर्ण शराब बंदी करने से इनकार कर दिया है। जवाब में सरकार ने कहा कि राज्य में 1949 से 1963 तक शराबबंदी थी, किन्तु शराबबंदी का विपरीत अनुभव आए। जैसे अवैध शराब बिक्री और अपराध में बढ़ोतरी होने के बाद 1965 में विदेशी शराब के लाइसेंस दिए गए। 1971-72 में जहरीली शराब के मामले सामने आने के बाद 1973 से देशी शराब निर्मिती व बिक्री योजना अमल में लाई गई। शराब का उत्पादन व बिक्री पर अनुक्रम उत्पादन शुल्क व बिक्री कर वसूला जाता है। शराब बंदी किए गए राज्यों में से गुजरात छोड़कर आंध्रप्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मिजोरम व केरल ने कुछ साल बाद ही शराब बंदी समाप्त कर दी।
शराब के कारण बढ़े अपराध: गजभिये
राकांपा विधायक प्रकाश गजभिये ने सरकार की इस भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार को शराब बिक्री से सालाना 3300 करोड़ रुपए मिलते थे। लेकिन एक झटके में उन्होंने संपूर्ण राज्य में शराबबंदी लागू कर दी है। अगर बिहार सरकार इतना बड़ा कदम उठा सकती है तो महाराष्ट्र सरकार क्यों नहीं? राज्य में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। अन्य अपराधों में भी बढ़ोतरी हुई है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के सर्वे में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। अगर शराबबंदी लागू होती है तो काफी हद तक अपराधों में कमी आ सकती है। श्री गजभिये ने कहा कि 2016 में पूछे गए सवाल का सरकार ने डेढ़ साल बाद जवाब दिया है। इससे सरकार की उदासीनता का भी पता चलता है।
सरकार इस पक्ष में है
न्यूनतम शराब बिक्री से अधिक से अधिक राजस्व कैसे मिले, इस नीति पर ही काम किया जा रहा। राज्य सरकार को वर्ष 2016-17 में शराब के उत्पादन शुल्क 12,228 करोड़ और बिक्री कर के रूप में लगभग 5900 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह 2017-18 में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग से 14,300 करोड़ रुपए टारगेट दिया गया था। सरकार ने दावा किया कि न्यूनतम शराब बिक्री से अधिक से अधिक राजस्व कैसे मिले, इस नीति पर ही काम किया जा रहा है। राज्य के आबकारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा राकांपा विधायक प्रकाश गजभिये को जारी पत्र में कहा गया कि अगर राज्य में संपूर्ण शराबबंदी की जाती है तो उसके दुष्परिणाम दिख सकते हैं।
इधर... जहां शराबबंदी हुई वहां ये हुआ असर
महिलाओं पर अत्याचार हुए कम, हिंसा में कमी आई
वर्धा, चंद्रपुर, गड़चिरोली में शराबबंदी से महिलाओं पर अत्याचार कम हुए हैं। खासकर घरेलू हिंसा और त्योहारों के मौके पर होने वाली हिंसा में बड़े पैमाने पर कमी आई है। शराबबंदी लागू होने से इसकी आपूर्ति में भी काफी हद तक कमी आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में शराब न के बराबर है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में अभी भी शराब तस्करी हो रही है। इसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने शराबबंदी के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा दल जैसे अनेक उपाय योजना किए, लेकिन शहरी क्षेत्रों में कोई कदम नहीं उठाए गए। एक तरह छूट दे रखी है। बिहार जैसे राज्य में शराब बंदी हो सकती है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं? क्या सरकार इसकी गारंटी देगी कि शराब बिक्री शुरू रहते किसी की मौत नहीं होगी? तो फिर शराबबंदी के बाद मौत पर सरकार क्यों कपोल-कल्पनाएं कर रही है।
-पारोमिता गोस्वामी, शराबबंदी आंदोलन की नेता
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस गांव में शराब बेचने वालों को नहीं मिलेगा राशन व केरोसीन
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस ने मारुती वैन से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,एक गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: वैनगंगा नदी के बीचोंबीच चल रहे 50 शराब अड्डों पर छापा, फिल्मी स्टाइल में फरार हुए आरोपी
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध कारोबार पर लगाम की कवायद- महाराष्ट्र में देशी शराब होगी रंगीन!