कुंवारी मां के नवजातों को बेचने वाला रैकेट पकड़ा, इस तरह होती थी डील

Racket sells newborns of the unmarried mothers, doctor arrested
कुंवारी मां के नवजातों को बेचने वाला रैकेट पकड़ा, इस तरह होती थी डील
कुंवारी मां के नवजातों को बेचने वाला रैकेट पकड़ा, इस तरह होती थी डील

डिजिटल डेस्कपुणे। कुंवारी मांओं की बेबसी का फायदा उठाकर उनके नवजात बच्चाें को बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कोल्हापुर के इचलकरंजी स्थित जाने माने डॉक्टर अरूण पाटील को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर अरूण भूपाल पाटील पर शिवाजीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 

इचलकरंजी में चलाया जा रहा था रैकेट

डॉ. पाटील का इचलकरंजी के जवाहरनगर में अस्पताल है। लोगों को कम दरों में स्वास्थ्य सेवाएं देनेवाले डॉक्टर के नाम से उसकी पहचान बनी हुई है। लेकिन मंगलवार को नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय दत्तक प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों ने जब इस डॉक्टर के अस्पताल पर छापा मारा। तब जाकर उसकी असलियत सामने आई। छापा मार कार्रवाई के समय एक कुंवारी मां की प्रसूती हुई थी। जिसका नवजात बच्चा दो लाख रूपये में खरीदा गया था। यह जानकारी खुद महिला ने विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल में कागजातों की जांच की। तब यह बात भी स्पष्ट हुई कि इस डॉ. पाटील को प्रसूती करने का अधिकार ही नहीं है। 

डॉक्टर की काली करतूतें

आरोपी डॉ. एस. एम. कोडोलीकर की सहायता से प्रसूती किया करता था। डॉ. पाटील के अस्पताल में निसंतान दंपतियों की सूची थी। अस्पताल में प्रसूती होने के बाद वह इन दंपतियों से संपर्क करता था। अभी तक तो छत्तीसगढ़ तथा मुंबई में दो बच्चों की बिक्री करने की जानकारी सामने आई। लेकिन इससे अधिक बच्चाें की बिक्री करने का संदेह जताया जा रहा है। कई सालों से वह कम दरों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहा है। लिहाजा उसकी राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में काफी पहचान है। इसलिए लोग डॉ. पाटील की इस काली करतूतों पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। 

जांच में जुटी पुलिस 

डॉ. पाटील को बुधवार को न्यायालय ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाकर गहन पूछताछ की। कागजातों की जांच की। इसके अलावा उसकी पत्नी उज्ज्वला, डॉ. कोडोलीकर, अस्पताल के कर्मियों से भी जांच की जा रही है।   

Created On :   7 Feb 2018 10:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story