राधाबिनोद शर्मा बीड के नए जिलाधिकारी, चार IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

Radhabinod Sharma is the new District Magistrate of Beed
राधाबिनोद शर्मा बीड के नए जिलाधिकारी, चार IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
प्रशासनिक फेरबदल राधाबिनोद शर्मा बीड के नए जिलाधिकारी, चार IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईएएस अधिकारी नीलेश घटने को राज्य सरकार ने औरंगाबाद जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है। जबकि इस पद पर अब तक तैनात रहे एमएम गोंडवले को औरंगाबाद में ही महाडिस्काम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया है। औरंगाबाद जिला परिषद के सीईओ बनाए गए घटने इससे पहले पालघर जिले में जिला जाति प्रमाणपत्र समिति के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। 

बुधवार को राज्य सरकार ने कुल 4 अधिकारियों के तबादले किए। राधाबिनोद शर्मा को बीड का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। शर्मा इससे पहले हिंगोली जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। इसके अलावा फिल्म सिटी की प्रबंध निदेशक मनीषा वर्मा का भी तबादला कर दिया गया है। वर्मा को मंत्रालय में स्थित कौशल्य एवं उद्योजकता विकास विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है।  

 

Created On :   11 Aug 2021 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story