जनसेवा के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, किसी ने राशन वितरण , तो किसी ने किया रक्तदान

Rahul Gandhis birthday celebrated as public service, some distributed ration, some donated blood
जनसेवा के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, किसी ने राशन वितरण , तो किसी ने किया रक्तदान
जनसेवा के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, किसी ने राशन वितरण , तो किसी ने किया रक्तदान


डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया। कांग्रेसियों ने इस दौरान कहीं पौधा रोपा तो कहीं राशन की किट वितरित की। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस द्वारा गुरंदी बाजार स्थित कदम तलैया क्षेत्र में 32 परिवारों को राशन किट वितरित की गई। इस दौरान प्रदेश सचिव रिजवान अली कोटी, कपिल भोजक, शेख फ़ारुख़ आदि उपस्थित रहे।
एनएसयूआई ने लगाया रक्तदान शिविर-
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 51वें जन्मदिन के मौके पर एनएसयूआई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, सचिन रजक, करन तामसेतवार, राहुल बघेल समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।
कॉपी-पेन, राशन बाँटा-
युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया व युकां प्रभारी अंकित डेढ़ा की उपस्थिति में युकां नेता अंकित मिश्रा द्वारा ग्वारीघाट में जरूरतमंद बच्चों को कच्चा राशन एवं कॉपी-पेन वितरित किए गए। युकां द्वारा विधायक विनय सक्सेना, सदाब अली, इमरान मंसूरी की उपस्थिति में तैय्यब अली चौक पीली कोठी के पास 51 पौधों को रोपा गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रांझी-खमरिया द्वारा सोनू दुबे के नेतृत्व में 200 परिवारों को कच्चा राशन व आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संयोजक विवेक अवस्थी के द्वारा जिलहरी घाट में वृक्षारोपण किया गया इसमें नागा श्यामदास महाराज, राधेश्याम चौबे आदि उपस्थित रहे।
एनएसयूआई के सौरभ गौतम, सचिन रजक व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इसी तरह शहर कांग्रेस के चमन पासी, मनोज भदौरिया द्वारा अधारताल में तिराहे में फल वितरित किये गये।

 

Created On :   19 Jun 2021 5:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story