- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल मुखर्जी- एफआईआर से बचने मैंने...
राहुल मुखर्जी- एफआईआर से बचने मैंने पुलिस को दस लाख रुपए दिए इसकी मुझे जानकारी नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई की विशेष अदालत में सोमवार को बहुचर्चित शीना-बोरा हत्याकांड के मामले मे पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल के साथ जिरह की गई । यह जिरह इस मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले ने की। इस दौरान अधिवक्ता सांगले के सवालों के जवाब में राहुल ने कहा कि उन्होंने सड़क दुर्घटना के बाद एफआईआर से बचने के लिए पुलिसकर्मी को दस लाख रुपए दिए थे। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मेरी मोटरसाइकिल से हुई दुर्घटना के दौरान किसी गर्भवती महिला को नही कुचला गया था। इसके बारे में भी मुझे कुछ पता नहीं है।
विशेष न्यायाधीश एसपी नाईक के सामने राहुल से जिरह की गई। इस दौरान इंद्राणी के वकील ने राहुल से शीना के साथ उनके संबंधों को लेकर भी सवाल किए। सवालों को जवाब में राहुल ने कहा कि मेरे व शीना के संबंध एक दूसरे की सहमति से थे। उन्होंने कहा कि इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया था। अधिवक्ता सांगले ने जब राहुल से पूछा कि क्या वे जानते है कि उनके अपने माता-पिता(इंद्राणी-पीटर) का दूसरा विवाह कब हुआ था। इस पर राहुल ने कहा कि मुझे अपने अभिभावकों के बारे में जानकारी है। पीटर मुखर्जी व इंद्राणी के विवाह के बारे में जानकारी नहीं है। इंद्राणी से पहले पीटर ने एक विवाह किया था। इस मामले की सुनवाई आगे भी जारी रहेगी। सीबीआई को मामले की जांच के दौरान साल 2012 में शीना की हत्या किए जाने की जानकारी मिली थी। मामले से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल जमानत में है। जवाब में राहुल ने कहा कि वे और इंद्राणी रक्तसंबंधी नहीं थे। मैंने शीना की सहमति से अपने संबंधों को जारी रखा था। क्योंकि इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया था।
Created On :   3 Oct 2022 9:36 PM IST