- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छापा : हुक्का पी रहे 15 युवक हुए...
छापा : हुक्का पी रहे 15 युवक हुए गिरफ्तार, सभी रसूखदार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल एवेन्यू स्थित एक हुक्का पार्लर में पुलिस ने छापा मारकर 15 युवकों को हुक्का पीते हुए धर-दबोचा। पकड़े गए सभी युवक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके खिलाफ लकड़गंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-3 ने शनिवार की रात की। लॉकडाउन में चल रहे इस हुक्का पार्लर से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। बिना किसी अनुमति के यह पार्लर सागर महेश सचदेव संचालित कर रहा था। पुलिस ने सभी पर धारा 188 की भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद लकड़गंज थाने में इन युवाओं के समर्थकों की देर रात तक आवाजाही बनी रही।
यह हैं आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा अपार्टमेंट फ्लैट नं.-35, एचबी टाउन निवासी सागर महेश सचदेव (32), छापरू नगर में ‘सी ओ टू’ नामक हुक्का पार्लर लॉकडाउन में भी चला रहा था। अपराध शाखा पुलिस ने शनिवार को शाम 7 से 9 बजे के बीच सागर के पार्लर पर छापा मारा। पार्लर में बैठे प्रथमेश नरेंद्र गांजरे (20), जवाहर नगर, हुड़केश्वर, ओम प्रशांत तायवाड़े (19), गली नं.-6, जवाहर नगर, सिद्धार्थ दिलीप नागपाल (21), वर्षा अपार्टमेंट फ्लैट नं.-21, वैष्णो देवी चौक, वर्धमान नगर, कार्तिक भगवान नथानी (21), छापरू नगर प्लॉट नं.-370, अमन प्रवीण बत्रा (20), रामदेव अपार्टमेंट फ्लैट नं.-202, आंबेडकर नगर, सौम्य अश्विन अग्रवाल (21), फ्लैट नं.-305, रामदेव अपार्टमेंट, आंबेडकर नगर, विशाल नंदलाल झामलानी (23), प्लॉट नं.-402, गरोबा मैदान, अमित रामू बेंसीयानी (25), प्लॉट नं.-288, करण हरीश नाथानी (25), प्लॉट नं.-288/2, छापरू नगर नं.-2 के पीछे नागपुर, अंशुल दिलीप आमेसर (23), प्लॉट नं.-279/2, छापरू नगर नं.-2, अमर गंगाराम गोस्वामी (26), प्लॉट नं.-65, नवकन्या नगर, कलमना, अनिकेत सुधीर झिलपे (21), स्वामीनारायण मंदिर के पीछे वाठोड़ा और रोहित राजू तलार (21), साईंबाबा नगर, वाठोड़ा निवासी को हुक्का पीते हुए पकड़ा।
4 हुक्का पॉट व विविध फ्लेवर का तंबाकू जब्त : पुलिस ने हुक्का पार्लर से 4 नग हुक्का पॉट, विविध फ्लेवर की तंबाकू सहित करीब 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूनिट-3 के पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर मस्के और सहयोगियों ने कार्रवाई की।
होटल लोकार्मा में छापा
होटल लोकार्मा में पुलिस ने छापा मारा। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए वहां ग्राहकों को खाना परोसा गया था। संचालक के खिलाफ बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
शनिवार को ही खुला था
आउटर रिंग रोड पर पांजरा टोल नाका के पास होटल लोकार्मा है। गत तीन माह से लॉकडाउन के कारण यह होटल बंद था। शनिवार को इसे खोला गया। रात में ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस वहां पहुंची तो कोरोना प्रोटोकॉल का सीधा उल्लंघन किया जा रहा था। आठ-दस ग्राहकों को एक साथ अलग-अलग टेबलों पर बिठाकर खाना परोसा जा रहा था, जबकि प्रशासन ने पार्सल सुविधा देने को कहा है। होटल में ग्राहकों को बिठाकर भोजन नहीं कराया जा सकता है। होटल संचालक मयूर सुरेश नगराले के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।
Created On :   22 Jun 2020 4:01 PM IST