शराब भट्टी पर छापा, 8 लाख का माल बरामद, 3 महिलाओं समेत 4 धराए

Raid on require , 8 lakh goods recovered, detained 4 including 3 women
शराब भट्टी पर छापा, 8 लाख का माल बरामद, 3 महिलाओं समेत 4 धराए
शराब भट्टी पर छापा, 8 लाख का माल बरामद, 3 महिलाओं समेत 4 धराए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग के दस्ते ने भिवसनखोरी में छापामार कार्रवाई कर हाथभट्टी की शराब व सड़वा समेत  8 लाख रुपए का माल जब्त किया। 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। भिवसनखोरी में बड़े पैमाने पर हाथभट्टी की शराब निकाले जाने की सूचना के बाद स्टेट एक्साइज विभाग के दस्ते ने परिसर को चारों तरफ से घेरा और जिस जगह शराब निकाली जा रही थी वहां पर छापा मारा। दस्ते को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। कुछ लोग वहां से भागने लगे, लेकिन टीम ने 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया। यहां से 4 टन काला गूड, जमीन में छिपाकर रखे 4000 लीटर रसायन, 200 लीटर क्षमता के 35 लोहे के बैरल्स, 15 प्लास्टिक बैरल्स, 50 लीटर क्षमता के 350 प्लास्टिक बैरल्स, 350 लीटर महुआ शराब समेत 8 लाख रुपए मूल्य का माल जब्त किया।

टीम ने महुआ शराब वहीं नष्ट कर दी और अन्य सामग्री जब्त की गई। पकड़े गए आरोपियों में सीमा खंडारे, विजय बकाने, गीता पाटील व शकुंतला डोंगरे शामिल हैं। स्टेट एक्साइज विभाग के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन निरीक्षक रावसाहेब कोरे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उड़न दस्ते के निरीक्षक अशोक शितोले, दुय्यम निरीक्षक बालू भगत, पूजा रेखे व सहाय्यक दुय्यम निरीक्षक गवडू रामटेके, कॉन्स्टेबल महादेव कांगणे, सुधीर मानकर शामिल थे। कार्रवाई में पुलिस कर्मचारियों का भी सहयोग लिया गया।


 

Created On :   30 Sep 2019 3:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story