- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को...
महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को रेलवे की सलाह, RT-PCR टेस्ट कराकर ही करें सफर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने देश के किसी भी हिस्से से महाराष्ट्र में आने वालों के लिए निगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। हवाई अड्डों पर तो लोगों को हवाई जहाज में सवार होने से पहले ही रोक दिया जा रहा है। सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है लेकिन दूसरे राज्यों से ट्रेनों से आने वाले यात्री अब भी बड़ी संख्या में जांच रिपोर्ट के बिना आ रहे हैं। रेलवे के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह ट्रेन में बैठने से पहले सभी यात्रियों की रिपोर्ट की जांच कर सके। इसी के चलते रेलवे ने दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आने की तैयारी कर रहे यात्रियों से अपील की है कि वे परेशानी से बचने के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट कराकर ही ट्रेन में सवार हों जिससे जांच में उनका नष्ट होने वाला समय बच सके। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि राज्य सरकार के 12 मई को जारी ब्रेक द चेन अभियान के तहत जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक रेल यात्रियों ने अपील की गई है कि वे निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लेकर ही यात्रा शुरू करें। साथ ही यात्रा के दौरान भी यात्रियों से कोरोना से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। फिलहाल रेलवे स्थानीय महानगर पालिका को दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेन से समय की जानकारी दे देती है।
इसके बाद मनपा अधिकारी ही यात्रियों की रिपोर्ट देखने और जिन यात्रियों के पास नहीं हैं उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की प्रक्रिया पूरी करते हैं। लेकिन इस दौरान काफी समय लगता है और लंबी यात्रा कर पहुंचने वाले यात्रियों को कतार लगाकर जांच करानी पड़ती है। दूर दराज के राज्यों से आने वालों के लिए इन नियम से थोड़ी परेशानी हो रही है। गुआहाटी से मुंबई पहुंचने में यात्रियों को 30 से 32 घंटे का समय लगता है ऐसे में 48 घंटे की समयसीमा के चलते उन्हें यात्रा से पहले जांच कराने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ती है।
Created On :   20 May 2021 8:13 PM IST