भंडारा के तुमसर में तुरंत पूरा हो रेलवे क्रांसिग का काम -  फुके का निर्देश 

Railway crossover work should be done immediately in Tumsar - Fuke
भंडारा के तुमसर में तुरंत पूरा हो रेलवे क्रांसिग का काम -  फुके का निर्देश 
भंडारा के तुमसर में तुरंत पूरा हो रेलवे क्रांसिग का काम -  फुके का निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सार्वजनिक निर्माण कार्य राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके ने भंडारा जिले के तुमसर स्थित रेलवे के क्रॉसिंग का काम तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेलवे विभाग की अनुमति लेकर यह काम पूरा करने को कहा है। बुधवार को मंत्रालय में सार्वजनिक निर्माण कार्य और एमआरआईडीसी को लेकर बैठक हुई। बैठक में महारेल के प्रबंध निदेशक राजेश जायसवाल उपस्थित थे। फुके ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर अप्रोज रोड का काम पूरा कर लिया है। अब रेलवे क्रॉसिंग का काम रेलवे विभाग की मंजूरी लेकर तत्काल पूरा किया जाए। फुके ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीन इमारतों के पुनर्विकास, सरकारी निवास, पार्किंग, कमर्शियल जगह के संबंध में मॉडेल तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान फुके ने पठोले ट्रेडिंग सिस्टिम के प्रस्तुतिकरण को देखा। इसमें बताया गया कि सड़कों के गड्डों के बारे में सरकार को एप के माध्यम से कैसे जानकारी मिल सकती है। 

वेबसाइट पर गड्डों की जानकारी दी जा सकेगी

राज्यमंत्री फुके ने बताया कि प्रदेश में पीडब्लूडी द्वारा बनाई गई सड़कों पर गड्डों के बारे में वेबसाइट mahapwd.com पर लोग जानकारी दे सकते हैं। इस वेबसाइट पर गड्डों की तस्वीरें अपलोड के अलावा टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं।   


 

Created On :   10 July 2019 3:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story