छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रेलवे ने बनाया हर्बल गार्डन, लगाए 120 औषधीय पौधे 

Railway make herbal garden at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रेलवे ने बनाया हर्बल गार्डन, लगाए 120 औषधीय पौधे 
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रेलवे ने बनाया हर्बल गार्डन, लगाए 120 औषधीय पौधे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर एक हर्बल गार्डन बनाया गया है। मध्य रेलवे ने एक एकड़ में फैले इस हर्बल गार्डन में औषधीय गुणों वाले 120 प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। यहां लगाई गईं ज्यादार जड़ी बूटिंया ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल आम तौर पर विभिन्न परेशानियों का इलाज करने के लिए होतीं हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 18 पर स्थित प्रवेश द्वार पर हेरिटेज गली के पास मध्य रेलवे के उद्यान (हार्टिकल्चर) विभाग ने यह हर्बल गार्डन तैयार किया है। यहां अश्वगंधा का भी पौधा लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कुष्ठ रोग, तंत्रिका संबंधी विकार, स्वर संबंधी परेशानी, गठिया या कमजोरी दूर करने के लिए टॉनिक के तौर पर किया जाता है। यहां ब्राह्मी भी है जिसका इस्तेमाल मिर्गी, पागलपन, याददाश्त की कमजोरी के इलाज के लिए होता है।

सौदर्य प्रसाधनों और मासिक धर्म की परेशानी दूर करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ईवनिंग प्रिमरोज, टूथपेस्ट, माउथवाश, सौदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल होने वाले मेंथॉल मिंट और बाम, कफ सिरप आदि बनाने वे इस्तेमाल होने वाले मेंथॉल के पौधे भी यहां लगाए गए हैं। यहां अडूसा, अजवाईन, अपामार्ग, इलाइची, कालीमिर्च, शतावरी, तुलसी, सरपा गांधा, गिलोय, लौंग आदि जड़ी बूटियां भी मिल जाएंगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि फिलहाल इस हर्बल गार्डन बनाने के पीछे कोई व्यावसायिक मकसद नहीं है प्रदूषण घटाने और ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने के लिए ये पौधे लगाए गए हैं लेकिन रेलवे के विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टर अगर चाहेंगे तो उन्हें यहां उग रही जड़ी बूटियों के इस्तेमाल की इजाजत दी जाएगी। 

 

Created On :   16 March 2021 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story