कम्प्यूटर की दुकान में बन रही थी रेल्वे टिकट, दो आरोपी गिरफ्तार

Railway ticket was being made in computer shop, two accused arrested
कम्प्यूटर की दुकान में बन रही थी रेल्वे टिकट, दो आरोपी गिरफ्तार
आरपीएफ ने की कार्रवाई  कम्प्यूटर की दुकान में बन रही थी रेल्वे टिकट, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अवैध रुप से ई-टिकट बनाने वाले दो लोगों को रेल्वे सुरक्षा बल ने दबोच लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के आरपीएफ टीम ने सूचना मिलने पर रेसुब चौकी सौंसर ने चांद तहसील में अवैध रुप से ई-टिकट बनाने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। रेल्वे सुरक्षा बल के अनुसार थाना चांद क्षेत्र में कम्प्यूटर की दुकान चलाने वाले खेल सिंह वर्मा अवैध रुप से व्यक्तिगत आईडी पर छह नग टिकट बना रहा था। यहां से 10 हजार 56 की लाईव ई-टिकटों, लेपटॉप सहित कुल 35 हजार की संपत्ति को जब्त किया है।

आरोपी को रेसुब चौकी सौंसर में लाया गया जहां उसके विरुद्ध धारा 143 रेल्वे अधिनियम संशोधित 2003 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सउनि मोहनलाल जांच कर कर रहे है। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई चांद में ही हुई यहां पर कम्प्यूटर सेंटर की दुकान में व्यक्तिगत आईडी से टिकट बनाई जा रही थी। रेसुब ने यहां से आरोपी अरसद खान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 23 नग टिकट सहित अन्य उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री तकरीबन 36 हजार 205 रुपए की जब्त की है। आरोपी अरसद खान के विरुद्ध धारा 143 रेल्वे अधिनियम संशोधित 2003 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। इस कार्रवाई में रेसुब चौकी सौंसर उपनिरीक्षक महिन्द्र सिंह, सउनि मोहन लाल, सउनि बीएस पटेल एवं आरक्षक विनय कुमार यादव शामिल हैं।

 

Created On :   26 May 2022 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story