- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पर्सनल यूजर आईडी से बन रही थी रेलवे...
पर्सनल यूजर आईडी से बन रही थी रेलवे टिकट -सौंसर सहित छिंदवाड़ा में आरपीएफ की छापामार कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे टिकिट बनाकर बेचने वालेे लोगों पर कार्रवाई हुई है। मंगलवार को नागपुर से आई अपराध गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल ने सौंसर सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त की। इस टीम में निरीक्षक विकास कुमार, प्रधान आरक्षक एसएस सेडाम, प्रधान आरक्षक शेख अशफाक, प्रदीप थे जिन्होंने सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया। आरपीएफ पुलिस के अनुसार मंगलवार को रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई हुई है जिसमें सौंसर के गणेश सूर्यवंशी के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए पर्सनल यूजर आईडी से तीन नग आरक्षित टिकट जिसकी अनुमानित कीमत 2481 रुपए तथा अन्य सामग्री के साथ कुल 29 हजार 431 जब्त किया गया। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई मयूर गजभिये के दुकान को चैक किया गया। जिसमें उक्त व्यक्ति द्वारा 5 नग आरक्षित टिकट जो कि व्यक्तिगत आईडी से बनाई गई पाई गई जिसका कीमत है 2186 रुपए तथा अन्य जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 7886 आंकी गई है। इसी मनोज अलोने द्वारा पर्सनल आईडी पर तीन नग अनारक्षित टिकट पाई गई । इस कार्यवाही में निरीक्षक विकास कुमार एवं बल सदस्य अपराध गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल नागपुर तथा स्थानीय पुलिस छिंदवाड़ा के बल सदस्य नीरज पांडे रहे। इसी क्रम में एक अन्य कार्रवाई आरपीएफ छिंदवाड़ा की टीम ने भी किया। उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सौंसर क्षेत्र में नागपुर से आई टीम ने कार्रवाई की है जहां पर पर्सनल आईडी से टिकिट बनाई जा रही थी जहां अलग-अलग लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि छिंदवाड़ा में भी मानसरोवर काम्प्लेक्स में एक दुकान पर कार्रवाई की गई है।
Created On :   4 March 2020 2:53 PM IST