राज कोरडे ने शिवसेना विधायक सुर्वे को बताया 'बायोलॉजिकल पिता', DNA टेस्ट की गुहार

Raj korde nel say shiv sena MLA prakash surve is my biological father
राज कोरडे ने शिवसेना विधायक सुर्वे को बताया 'बायोलॉजिकल पिता', DNA टेस्ट की गुहार
राज कोरडे ने शिवसेना विधायक सुर्वे को बताया 'बायोलॉजिकल पिता', DNA टेस्ट की गुहार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दहिसर में रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक राज कोरडे नेल ने दावा किया कि मुंबई की मागोठाणे सीट से शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे उसके जैविक पिता हैं। सोमवार को मराठी पत्रकार संघ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज अपनी मां उज्जवला कोरडे के साथ मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अपनी बात साबित करने के लिए वे चाहते हैं कि उनका और विधायक सुर्वे के डीएनए का मिलान किया जाए। डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर उन्होंने बांबे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। राज विधायक सुर्वे पर जान से मारने और पिछले दिनों अपहरण करवाने का आरोप भी लगाया है। इस बारे में विधायक सुर्वे का पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

 

मीडिया के सामने खुलासा

मीडिया में राज की मां उज्जवला ने कहा कि वो और प्रकाश सुर्वे पड़ोस में रहते थे। 1988 में दोनों दूसरे के सम्पर्क में आए और कुछ समय बाद ब्रजेश्वरी मंदिर में जाकर शादी कर ली। जिसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी। कुछ समय बाद बेटा राज पैदा हुआ, तो अस्पताल का पूरा खर्च सुर्वे ने उठाया। बाद में पढ़ाई का खर्च भी वही देते रहे, लेकिन जब बेटा बड़ा हुआ और अपने पिता से मिलने की इच्छा जताई। तो सुर्वे ने उससे किसी तरह के संबंध से इंकार कर दिया। राज के मुताबिक 10 अक्टूबर को जब वो हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहा था, उस वक्त सुर्वे के बिजनेश पार्टनर गणेश नंदा और रोहित कोरडे ने उसका अपहरण कर लिया और सूरत ले गए।

 

मिल रही जान से मारने की धमकी

अपहरण के दौरान उसके खून का सैंपल भी लिया। मामले की शिकायत राज की मां उज्जलवा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की। इसके बाद राज उनके चगुंल से छूट सका। राज के मुताबिक उसने अपने वकील एडवोकेट मुकेश पांडेय के जरिए 16 अक्टूबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डीएनए टेस्ट कराने और सुरक्षा की गुहार लगाई। राज ने कहा कि विधायक सुर्वे की तरफ से उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Created On :   6 Nov 2017 8:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story