- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर...
मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पर अडिग राज ठाकरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद में 1 मई की सभा में दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज होने के बावजूद लाउडस्पीकर को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के तल्ख तेवर बरकरार हैं। मनसे की ओर से 4 मई को मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान प्रसारित करने पर विरोध में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए। मंगलवार की दोपहर राज ठाकरे ने अपने आवास शिवतीर्थ पर लाउडस्पीकर के विरोध में आंदोलन को लेकर बैठक की। इसके बाद उन्होंने देर शाम मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए महाराष्ट्र समेत देशवासियों को संबोधित करते हुए एक पत्र जारी किया। 3 पेज के पत्र में राज ने कहा है कि मेरी देश भर के तमाम हिंदुओं से अपील है कि 4 मई को जहां-जहां पर मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान सुनाई दे वहां पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। जिससे उन्हें पता चल सके कि लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है?
बालासाहेब के भाषण को किया याद
राज ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने कई साल पहले कह दिया था कि लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए। मेरा सवाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से है कि क्या वे बालासाहब द्वारा कही गई बात को सुनेंगे? अथवा सत्ता की कुर्सी पर बिठाने वाले सहूलियत के अनुसार धर्मनिरपेक्ष बनने वाले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की सुनेंगे ? इसका फैसला राज्य की जनता के सामने एक बार हो जाना चाहिए। राज ने कहा कि मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। सभी स्थानीय संस्थाओं और जागरूक नागरिक मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाए और हस्ताक्षर अभियान का ज्ञापन हर दिन पुलिस स्टेशन में जाकर जमा करें। हर दिन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से होने वाली आवाज की तकलीफ की शिकायत 100 नंबर डायल करके पुलिस से करें। राज ने कहा कि देश के हिंदुओं को लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान शुरू करना चाहिए। यह मुद्दा एक दिन में खत्म नहीं होने वाला है। देश की सभी सरकारों को लाउडस्पीकर बंद करने के लिए दबाव बनाना होगा। राज ने कहा कि राज्य के हर नागरिक को अपने यहां की सरकार को हिंदुओं की ताकत दिखा देना चाहिए। राज ने कहा कि हिंदू भाइयों को लाउडस्पीकर हटाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की बेड़ियों को तोड़कर एक होना पड़ेगा। राज ने कहा कि सभी सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि देश में इतनी जेल नहीं है कि देश के तमाम हिंदुओं को सलाखों के पीछे रखा जा सके। यह सरकार के लिए संभव नहीं होगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला
राज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। हर धर्म के लोगों को उनके त्यौहार के मौके पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मिल सकती है। लेकिन 365 दिन इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। लाउडस्पीकर लगाने के लिए हर दिन अनुमति लेनी पड़ती है। राज ने कहा कि मस्जिदों पर लगे अधिकांश लाउडस्पीकर अनधिकृत हैं। अधिकांश मस्जिद भी अवैध हैं। ऐसे में सरकार गैर कानूनी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर अधिकृत तौर पर लगाने के लिए अनुमति कैसे देती है ? अगर अनुमति देनी है तो हिंदू मंदिरों पर भी लाउडस्पीकर के उपयोग की इजाजत देनी चाहिए। राज ने कहा कि मुस्लिमों को समझ लेना चाहिए कि लाउडस्पीकर का मामला सामाजिक विषय है। इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई तो हमारी ओर से भी धार्मिक उत्तर दिया जाएगा।
Created On :   3 May 2022 9:18 PM IST