राज ठाकरे ने की बिजली बिल न भरने की अपील, देशपांडे बोले - कनेक्शन काटने आए तो कान के नीचे लगेगा शॉक

Raj Thackeray appealed not to pay electricity bill
राज ठाकरे ने की बिजली बिल न भरने की अपील, देशपांडे बोले - कनेक्शन काटने आए तो कान के नीचे लगेगा शॉक
राज ठाकरे ने की बिजली बिल न भरने की अपील, देशपांडे बोले - कनेक्शन काटने आए तो कान के नीचे लगेगा शॉक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बिजली उपभोक्ताओं से बिल न भरने का आह्वान किया है। गुरुवार को मनसे ने लॉकडाउन के दौरान बढ़े हुए बिजली बिलों में राहत देने की मांग को लेकर मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे, नाशिक, औरंगाबाद समेत कई जगहों पर आंदोलन किया। मुंबई में मनसे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बांद्रा में आंदोलन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे शामिल नहीं हुए लेकिन पार्टी के नेताओं ने राज की ओर से लिखा गया पत्र जिलाधिकारियों को सौंपा। 

मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि बिजली बिल नहीं भरने पर यदि महावितरण का कोई कर्मचारी मीटर कनेक्शन काटने के लिए आएगा तो उनके कान के नीचे किसी ने इलेक्ट्रिक का शॉक दिया तो उसके लिए मनसे नहीं बल्कि राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। देशपांडे ने कहा कि बिजली बिलों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। इसलिए सरकार को बिजली बिलों में राहत देने के लिए जल्द फैसला लेना चाहिए। 

वहीं राज ने पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता से बिजली बिल न भरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए बिजली बिल मत भरिए। ऐसे असहयोग के बिना सरकार को जनता का असंतोष समझ में नहीं आएगा। वहीं मनसे नेता बाला नांदगावकर ने कहा कि राज ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को हंगामा और तोड़फोड़ न करते हुए शांतिपूर्वक आंदोलन का सख्त आदेश दिया था। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। 
 

Created On :   26 Nov 2020 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story