नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे राज ठाकरे

Raj Thackeray came out in support of Nupur Sharma
नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे राज ठाकरे
विवादित टिप्पणी मामला नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मोहमद पैगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। राज ने कहा कि नूपुर ने वही बात कही है जो विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने एक साक्षात्कार में बोला था। लेकिन नाइक से तो किसी ने माफी मांगने की मांग नहीं की थी। मंगलवार को राज ने प्रभादेवी के रवींद्र नाट्य मंदिर के सभागार में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। राज ने कहा कि भाजपा ने नूपुर को पार्टी से निकाल दिया है। लेकिन मैंने उनका समर्थन किया है। राज ने कहा कि एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी हिंदुओं के देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हैं। लेकिन उनसे माफी मांगने के लिए कोई नहीं कहेगा। इस बीच राज ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना को कम सीटें मिलने के बावजूद उद्धव भाजपा से मुख्यमंत्री पद कैसे मांग सकते हैं? राज ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण को लेकर उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के बीच चल रही लड़ाई पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुझे निशानी और नाम होने अथवा न होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेरे पास विचार है। मैं शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों को आगे ले जा रहा हूं। राज ने कहा कि मैंने शिवसेना से बगावत और गद्दारी करके पार्टी नहीं छोड़ा था। मैं बालासाहब को  बताकर पार्टी को छोड़ा था। जब बालासाहब को पता चला कि मैं अब शिवसेना में नहीं रहूंगा तो उन्होंने मुझे बुलाकर गले लगाया था। राज ने कहा कि मैंने शिवसेना छोड़ने के बाद किसी दल में शामिल नहीं हुआ। मैंने अलग दल बनाया है। इस दौरान राज ने शिंदे सरकार की ओर से दहीहांडी को खेल का दर्जा दिए जाने को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सरकार को विवाह को भी खेल का दर्जा दे देना चाहिए। उन्होंने महानगर पालिकाओं में बहुसदस्यीय प्रभाग रचना लागू करने के सरकार का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव दीपावली के बाद होंगे। लेकिन चुनाव के लिए पार्टी में सभी लोगों को तैयार रहना चाहिए। राज ने कहा कि पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया लिखने वाले नेताओं और पदाधिकारियों को तुरंत मनसे से निकाल दिया जाएगा। 

Created On :   23 Aug 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story