थोरात बोले - भाजपा के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं राज ठाकरे

Raj Thackeray is advancing the agenda of spreading religious frenzy of BJP - Thorat
थोरात बोले - भाजपा के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं राज ठाकरे
कांग्रेस का हल्लाबोल थोरात बोले - भाजपा के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राज्य में धार्मिक उन्माद, समाज में वैमनस्यता तथा भेदभाव निर्माण करने के भाजपा के एजेंडे को आगे बढा रहे है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राज ठाकरे जिस तरह से धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी कर रहे है उससे तो यही लग रहा है कि भाजपा ने उन पर यह जिम्मेदारी सौंपी है।

शुक्रवार को दिल्ली आए मंत्री थोरात मनसे और भाजपा के बीच बढती नजदीकी के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज ठाकरे की धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से तो यह स्पष्ट है कि वह भाजपा के इशारों पर काम कर रहे है, लेकिन यदि दोनों में गठजोड़ होती भी है तो यह राज ठाकरे के लिए ही नुकसानदेह साबित होगी। राज ठाकरे का जो स्वतंत्र अस्तित्व है, वह पूरी तरह से समाप्त होता दिखेगा। भाजपा के साथ रहने से उनकी एक अच्छा भाषण देने वाला व्यक्ति तक ही पहचान रहेगी। इससे ज्यादा कुछ नहीं रहेगा।

भाजपा नेता किरीट सोमैया पर थोरात ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को मीडिया क्यों इतनी तवज्जों दे रहा है, ऐसा सवाल अब आम जनता के मन में भी उठने लगा है। राज्य में प्रतिदिन नए मुद्दे पर बखेडा खड़ा किया जा रहा है और लोगों को ऐसा लगे कि प्रदेश में कानून और सुव्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई, इसके पीछे का सूत्रधार भाजपा सोमैया जैसे लोगों का इसतेमाल कर रही है, ताकि यह चित्र निर्माण किया जा सके कि महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र में अशांति निर्माण हो गई है। मंत्री थोरात ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटील से मुलाकात की। 

 

Created On :   29 April 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story