राज ठाकरे ने कहा- पेशेवर और विशेषज्ञ राजनीति में आएं

Raj Thackeray said - Professionals and experts should come into politics
राज ठाकरे ने कहा- पेशेवर और विशेषज्ञ राजनीति में आएं
राज ठाकरे ने कहा- पेशेवर और विशेषज्ञ राजनीति में आएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पेशेवर (प्रोफेशनल) और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को राजनीति में आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पेशेवर और विशेषज्ञ राजनीति में आएं, मैं आपको मौके देने के लिए तैयार हूं। रविवार को मनसे की ओर से पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान पर मनसे की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राज ठाकरे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। राज की पत्नी शर्मिला ठाकरे और मनसे नेता अमित ठाकरे ने भी पार्टी की सदस्यता ली। पत्रकारों से बातचीत में राज ने कहा कि दोपहर तक लगभग तीन लाख लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। राज्य भर में पार्टी के सदस्यता अभियान को प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि राज्य में अधिक से अधिक लोग पार्टी के सदस्य बनें। राज ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान 24 अप्रैल तक चलेगा। राज्य में लोग पार्टी के शाखा में जाकर मनसे के प्राथमिक सदस्य बन सकते हैं। इसके अलावा लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 
 

Created On :   14 March 2021 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story