राज ठाकरे ने कहा- निष्क्रिय पदाधिकारी को पद से हटाओ, काम न करने वाले अपने नेताओं को लगाई फटकार 

Raj Thackeray said- Remove the inactive office bearers from the post, reprimanded their leaders who do not work
राज ठाकरे ने कहा- निष्क्रिय पदाधिकारी को पद से हटाओ, काम न करने वाले अपने नेताओं को लगाई फटकार 
दोटूक राज ठाकरे ने कहा- निष्क्रिय पदाधिकारी को पद से हटाओ, काम न करने वाले अपने नेताओं को लगाई फटकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी में सक्रिय रूप से काम न करने वाले पदाधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने काम न करने वाले पदाधिकारियों को हटाने के निर्देश भी दिए हैं। इससे आने वाले समय में मुंबई में मनसे के संगठन में बदलाव देखने को मिल सकता है। सोमवार को राज ने बांद्रा के एमआईडी क्लब में मुंबई के पदाधिकारियों की लोकसभावार बैठक की। मनसे के नेता बाला नांदगावकरने कहा कि यदि किसी पदाधिकारी को काम नहीं करना है तो बेवजह पद पर रहने का कोई मतलब नहीं है। यदि पद रिक्त हुए तो दूसरे कार्यकर्ताओं को काम करने का मौका मिल सकता है। इसलिए राज ने बैठक में काम न करने वाले पदाधिकारियों को बदलने का आदेश दिया है। नांदगावकर ने बताया कि मुंबई में 27 नवंबर को गट प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में राज ने विभाग अध्यक्ष, शाखा अध्यक्ष, गट प्रमुखों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। 

 

Created On :   14 Nov 2022 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story